Site icon Hindi Dynamite News

Maratha Reservation: मराठा समुदाय को बेवकूफ बनाने की कोशिश कर रही सरकार

मराठा आरक्षण आंदोलन के नेता मनोज जरांगे ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि महाराष्ट्र सरकार समुदाय को बेवकूफ बनाने की कोशिश कर रही है लेकिन उनका समुदाय किसी झांसे में नहीं आएगा। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Maratha Reservation: मराठा समुदाय को बेवकूफ बनाने की कोशिश कर रही सरकार

संभाजीनगर: मराठा आरक्षण आंदोलन (Maratha Reservation) के नेता मनोज जरांगे ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि महाराष्ट्र सरकार समुदाय को बेवकूफ बनाने की कोशिश कर रही है लेकिन उनका समुदाय किसी झांसे में नहीं आएगा।

जरांगे ने यह भी कहा कि वह और मराठा समुदाय के सदस्य पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत 20 जनवरी को मुंबई तक अपना विरोध मार्च शुरू करेंगे क्योंकि सरकार द्वारा आरक्षण मुद्दे का अब तक कोई समाधान नहीं निकाला गया है।

यह भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट का मराठा आरक्षण पर रोक लगाने से इनकार

उन्होंने दोहराया कि सरकार को 54 लाख मराठों को तुरंत कुनबी जाति प्रमाण पत्र जारी करना चाहिए।

जरांगे ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘सरकार हर आंदोलन से दो-तीन दिन पहले ही हमारे पास आती है। वे मराठा समुदाय को झांसा देने और बेवकूफ बनाने की कोशिश कर रहे हैं; लेकिन मराठा किसी झांसे में नहीं आएगा। हम पूर्व तय कार्यक्रम की तरह 20 जनवरी को मुंबई जायेंगे क्योंकि अभी तक कोई समाधान नहीं निकला है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम आरक्षण की मांग पर दबाव बनाने के लिए समुदाय के सदस्यों के साथ मुंबई जाएंगे।’’

जरांगे ने आरोप लगाया कि सरकार और कुछ मंत्री मराठा आंदोलन के खिलाफ षडयंत्र रचने की कोशिश कर रहे हैं।

इस बीच, लातूर जिला प्रशासन के एक अधिकारी ने संवाददाताओं को बताया कि जिले के 15 गांवों में कुनबी जाति प्रमाण पत्र जारी करने के लिए अभियान चलाया गया है।

Exit mobile version