Site icon Hindi Dynamite News

Maratha Reservation: महाराष्ट्र विधानसभा से 10 प्रतिशत मराठा आरक्षण विधेयक पास, जानिये इसके फायदे

महाराष्ट्र विधानसभा से मंगलवार को बहुप्रतिक्षित मराठा आरक्षण विधेयक पास हो गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Maratha Reservation: महाराष्ट्र विधानसभा से 10 प्रतिशत मराठा आरक्षण विधेयक पास, जानिये इसके फायदे

मुंबई: महाराष्ट्र में 10 फीसदी मराठा आरक्षण का रास्ता साफ हो गया है। महराष्ट्र विधानसभा (Maharashtra Assembly) में मंगलवार को यह विधेयक सर्वसम्मति से पारित हो गया है। मराठा आरक्षण (Maratha Reservation) को लेकर राज्य में लंबे समय से आंदोलन चल रहा था और कई संगठनों, राजनीतिक दलों और आम लोगों द्वारा मराठा समुदाय को सरकार नौकरियों समेत अन्य जगहों पर 10 फीसदी आरक्षण की मांगी की जा रही थी।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार विधानसभा में मराठा आरक्षण बिल के पास होने से मराठा समुदाय को शिक्षा और नौकरियों में 10 प्रतिशत रिजर्वेशन का लाभ मिलेगा। यह आरक्षण मौजूदा 50 फीसदी आरक्षण के अतिरिक्त होगा। 

यह भी पढ़ें: उद्धव ठाकरे गुट को लोकसभा चुनाव से पहले झटका, पूर्व मंत्री ने दिया इस्तीफा

यह विधायक अब महाराष्ट्र विधान परिषद में रखा जाएगा। वहां से पास होने के बाद राज्यपाल के अनुमोदन पर मराठा आरक्षण लागू हो सकेगा।
मराठा आरक्षण को लेकर मंगलावर को महाराष्ट्र विधानमंडल का विशेष सत्र आयोजित किया गया है, जिसमे इसे मंजूरी दी गई। 

यह भी पढ़ें: मराठा आरक्षण को लेकर फिर मुखर हुए जरांगे, किया नया ऐलान

इस विधेयक में सरकार ने मराठा समुदाय को 10 फीसदी हिस्सेदारी देने का प्रावधान किया है। विधेयक के मसौदे के अनुसार, आयोग ने 16 फरवरी 2024 को अपनी रिपोर्ट राज्य सरकार को सौंप दी थी।

Exit mobile version