Site icon Hindi Dynamite News

Manish Sisodia Bail Judgement: सिसोदिया को मिली जमानत तो मोदी सरकार पर बरसे संजय सिंह, जानिये क्या कहा

सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को आम आदमी पार्टी के प्रमुख नेता मनीष सिसोदिया को जमानत दे दी है। इसके साथ ही आप नेता संजय सिंह ने मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Manish Sisodia Bail Judgement: सिसोदिया को मिली जमानत तो मोदी सरकार पर बरसे संजय सिंह, जानिये क्या कहा

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को दिल्ली (Delhi) के पूर्व उपमुख्यमंत्री (Deputy Chief Minister) और आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के नेता मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) को जमानत (Bail) दे दी है। दिल्ली की आबकारी नीति (Delhi Excise Policy) में गिरफ्तार किये गये सिसोदिया को 17 माह बाद अदालत से जमानत मिली है।

सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) से सिसोदिया को जमानत मिलते ही राज्य सभा सांसद और आप नेता संजय सिंह (Sanjy Singh) केंद्र की मोदी सरकार (Modi Government) पर बरस पड़े। 

आम आदमी पार्टी को बड़ी राहत

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार संजय सिंह ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर खुशी जताते हुए कहा कि “यह आम आदमी पार्टी के लिए, दिल्ली की जनता के लिए बहुत बड़ी राहत है। अब अरविंद केजरीवाल और सत्येंद्र जैन के लिए न्याय का रास्ता जल्द ही खुलेगा।“

17 महीनों का हिसाब?

संजय सिंह ने केंद्र की मोदी सरकार को घेरते हुए कहा कि क्या देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अब मनीष सिसोदिया के बर्बाद हुए 17 महीनों का हिसाब देंगे?

एक रुपया भी बरामद नहीं

आप सांसद ने कहा कि मनीष सिसोदिया के घर से ईडी को एक रुपया भी बरामद नहीं हुआ। सुप्रीम कोर्ट का यह फैसला आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं के लिए बहुत बड़ी राहत है और सब कुछ अच्छा होगा और जल्द ही हमारे दो अन्य नेता भी बाहर आ जाएंगे।"

दिल्ली विधानसभा चुनाव

संजय सिंह ने कहा कि अब अरविंद केजरीवाल भी जेल से बाहर आएंगे। आम आदमी पार्टी पूरी मजबूती के साथ दिल्ली विधानसभा चुनाव लड़ेगी और पहले की तरह जीतेगी।

Exit mobile version