Site icon Hindi Dynamite News

बुलंदशहर में सनसनीखेज वारदात: बोतल में पेट्रोल देने से किया इंकार तो मैनेजर को मारी गोली, जानिए पूरा मामला

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में बड़ी वारदात हुई है। जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
बुलंदशहर में सनसनीखेज वारदात: बोतल में पेट्रोल देने से किया इंकार तो मैनेजर को मारी गोली, जानिए पूरा मामला

बुलंदशहर: सिकंदराबाद-जेवर स्टेट हाइवे पर जौली गांव के पास स्थित एक पेट्रोल पंप पर मंगलवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। पेट्रोल पंप मैनेजर राजू शर्मा की बाइक सवार दो बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, दो युवक बाइक से पेट्रोल पंप पर पहुंचे और बोतल में पेट्रोल भरवाने की मांग की। मैनेजर राजू शर्मा ने सुरक्षा नियमों का हवाला देते हुए मना कर दिया, जिस पर विवाद हो गया। कहासुनी के दौरान बदमाशों ने पंप मैनेजर पर ताबड़तोड़ चार गोलियां चला दीं।

हत्या के बाद बदमाश फरार

गंभीर रूप से घायल राजू शर्मा को अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। घटना को अंजाम देने के बाद दोनों हमलावर मौके से फरार हो गए। हत्या की यह वारदात इलाके में सनसनी फैलाने वाली है और पुलिस जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़ने का प्रयास कर रही है।

पुलिस का बयान

सूचना मिलते ही एसपी सिटी और सीओ सिकंदराबाद समेत भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा। सीओ पूर्णिमा सिंह ने बताया कि पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है और आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।  

Exit mobile version