Site icon Hindi Dynamite News

फतेहपुर में पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, 18 पुलिस अधिकारियों के हुए तबादले

फतेहपुर जिले में कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक ने बड़ा कदम उठाते हुए 18 पुलिस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
फतेहपुर में पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, 18 पुलिस अधिकारियों के हुए तबादले

फतेहपुर: जिले में कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने और प्रशासनिक कार्यों में चुस्ती लाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने बड़ा कदम उठाते हुए 18 पुलिस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं। यह फेरबदल तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है।

जिले में किए गए कुछ महत्वपूर्ण तबादले

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, जिले में किए गए प्रमुख तबादलों में उप निरीक्षक अमर कुमार सिंह को जहानाबाद थाने से स्थानांतरित कर हुसैनगंज थाना भेजा गया है। निरीक्षक शंकर बहादुर सिंह को ललौली थाना से स्थानांतरित कर मीडिया सेल का प्रभारी बनाया गया है। उप निरीक्षक अयोध्या प्रसाद को धाता थाना से स्थानांतरित कर थरियांव थाना भेजा गया है। वहीं उप निरीक्षक यशवंत कुमार को किशनपुर से स्थानांतरित कर खजुहा चौकी का प्रभारी बनाया गया है। महिला हेल्पलाइन में तैनात निरीक्षक रमेश कुमार पटेल को राधानगर थाना का प्रभार सौंपा गया है, जबकि निरीक्षक कृपाशंकर त्रिपाठी को ललौली थाना प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है।

अन्य बदलावों में शामिल हैं:

सीओ, एसएचओ स्तर से लेकर न्यायालय सुरक्षा, ट्रैफिक ड्यूटी, क्राइम ब्रांच और थानों के प्रभारियों में फेरबदल किया गया है। इसके अलावा कुछ स्थानों पर निरीक्षकों को नए थानों की जिम्मेदारी भी सौंपी गई है।

पुलिस अधीक्षक ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे तत्काल अपने-अपने नवीन तैनाती स्थलों पर कार्यभार ग्रहण करें और क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु सजग रहें।

Exit mobile version