Site icon Hindi Dynamite News

गोरखपुर-सोनौली हाईवे पर बड़ी दुर्घटना, दो महिलाओं की मौत, तीन घायल

गोरखपुर-सोनौली नेशनल हाइवे पर सोमवार को एक बाइक चालक कंटेनर की चपेट में आ गया। हादसे में दो महिला की मौत हो गई। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
गोरखपुर-सोनौली हाईवे पर बड़ी दुर्घटना, दो महिलाओं की मौत, तीन घायल

कोल्हुई (महराजगंज): गोरखपुर-सोनौली नेशनल हाइवे पर सोमवार दोपहर करीब 12 बजे गुजुरपुरवा गांव के पास एक बाइक कंटेनर की चपेट में आ गई। इस हादसे में बाइक पर सवार दो महिलाओं की मौके पर मौत हो गई। दो बच्चों समेत लोग घायल हो गये। घायल बाइक चालक व बच्चों को लक्ष्मीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा जा रहा है। 

यह रहा पूरा मामला
फरेंदा की तरफ से एक बाइक पर सवार होकर भगवानदास पुत्र स्व बलराज अपनी पत्नी और बहन के साथ कोल्हुई आ रहे थे। इस बाइक पर दो छोटे बच्चे भी सवार थे। अभी वह गुजुरपुरवा गांव के पास पहुंचे ही थे कि गोरखपुर की ओर से आ रहे कंटेनर यूपी70टी2032 की चपेट में आ गए। दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो बच्चे और बाइक चालक भगवानदास गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों को तत्काल लोगों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लक्ष्मीपुर ले जाया गया। मृतक फरेंदा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा गेरूई बुजुर्ग के निवासी बताए जा रहे हैं।  

फरार चालक धरा गया
घटना पुरंदरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत हुई। इसके बाद कंटेनर चालक फरार हो रहा था उसे कोल्हुई थाने की पुलिस ने दबोच लिया। कंटेनर और चालक पुलिस की हिरासत में हैं। समाचार लिखे जाने तक घायलों का इलाज जारी था।  

Exit mobile version