Road Accident: गोरखपुर में भीषण सड़क हादसा, कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त, जान बची

गोरखपुर-खजनी मार्ग पर भीषण सड़क हादसा हो गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 1 April 2025, 3:43 PM IST

गोरखपुर : मंगलवार सुबह 9 बजे खजनी रोड पर भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें कोई हताहत तो नहीं हुआ, लेकिन एक एमजी हेक्टर कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। कार में सवार दो लोग बाल-बाल बच गए।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि तेज रफ्तार से आ रहा एक ट्रेलर एक विशाल पेड़ से टकरा गया, जिससे पेड़ जड़ से टूटकर ट्रेलर ट्रक पर गिर गया। उसी समय एमजी हेक्टर कार ट्रेलर को ओवरटेक कर रही थी और अचानक पेड़ की टहनी कार पर गिर गई। इस हादसे में कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, लेकिन गनीमत रही कि उसमें सवार लोग सुरक्षित रहे।

हादसे के बाद मौके पर दिल दहला देने वाला मंजर था। राहगीरों ने बताया कि मंजर इतना भयावह था कि देखने वालों की रूह कांप गई। सूचना मिलते ही खजनी थानाध्यक्ष अर्चना सिंह के नेतृत्व में एसएसआई बलराम पांडेय समेत पुलिस बल मौके पर पहुंचा और राहत कार्य शुरू किया। तत्काल वन विभाग के रेंजर संतोष पांडेय अपनी कटिंग टीम के साथ पहुंचे और सड़क से गिरे पेड़ को हटवाकर रास्ता साफ कराया।

एमजी हेक्टर कार संख्या 23 बीएच 6015 जी में सवार खुटहना निवासी आरपी सिंह और महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि वे गोरखपुर से आ रहे थे और मंझरिया मोड़ के पास पहुंचे थे, तभी अचानक तेज रफ्तार से आ रही ट्रेलर ने पेड़ में टक्कर मार दी और पेड़ की टहनी गिरने से कार उसकी चपेट में आ गई। उन्होंने कहा, हमारी जान तो बच गई, लेकिन कार पूरी तरह चकनाचूर हो गई। यह हादसा एक बार फिर सड़क किनारे खड़े कमजोर पेड़ों की कटाई और रखरखाव पर सवाल खड़ा करता है। प्रशासन को ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए ठोस कदम उठाने की जरूरत है।

Published : 
  • 1 April 2025, 3:43 PM IST