कन्नौज में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर बड़ा हादसा, बस-ट्रक की टक्कर में 4 की मौत, 21 लोग घायल

कन्नौज में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर मंगलवार सुबह बस और ट्रक की भयंकर भिड़ंत हो गई। जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई। वहीं 21 से अधिक घायल हो गए। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 23 April 2024, 9:47 AM IST

कन्नौज: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे मंगवार 23 अप्रैल की सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। जानकारी के अनुसार आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर बस और ट्रक की टक्कर हो गई। जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई और 21 लोग घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। आसपास के लोगों ने मौके पर पहुंचकर घायलों को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार घटना कन्नौज जिले के ठठिया थाने के पिपरौली गांव के पास हुई। यहां पर बस डिवाइडर पार करके ट्रक से टकरा गई। दुर्घटनाग्रस्त बस गोरखपुर से दिल्ली की ओर जा रही थी। सभी घायलों को इलजा के तिर्वा मेडिकल काॅलेज में भर्ती कराया गया है। सीएम योगी आदित्यनाथ हादसे में मारे गए लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त की।

Published : 
  • 23 April 2024, 9:47 AM IST