Site icon Hindi Dynamite News

रामपुर मोड़ पर पुलिस चेकिंग के दौरान बड़ा हादसा टला, बाइक और ई-रिक्शा में टक्कर

महराजगंज जनपद के घुघली थाना क्षेत्र के रामपुर मोड़ के पास पुलिस चेकिंग कर रही थी। इसी बीच घुघली से आ रहे बाइक चालक और ई-रिक्शा में टक्कर हो गई। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
रामपुर मोड़ पर पुलिस चेकिंग के दौरान बड़ा हादसा टला, बाइक और ई-रिक्शा में टक्कर

महराजगंज: घुघली पुलिस द्वारा बुधवार की दोपहर रामपुर मोड़ के पास वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। इसको लेकर शिकारपुर और घुघली की ओर से आने वाले वाहन चालक कानूनी कार्रवाई से बचने के लिए अन्य रास्तों से गुजर रहे थे।

इसी बीच एक ई-रिक्शा और बाइक घुघली की ओर से आ रहे थे। सडक पर पुलिस की भारी संख्या देखकर दोनों संतुलन खो बैठे और आपस में टकरा गए। बाइक व ई-रिक्शा सड़क किनारे घास में पलट गए। तत्काल पुलिस टीम ने दौड़कर सभी को बचा लिया। इस तरह एक बड़ी अप्रिय घटना को समय रहते बचा लिया गया। 

जानें पूरा मामला 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार खजुरी बाजार से एक युवक प्लेटिना दो पहिया वाहन से पुरैना अपनी मां को लेने जा रहा था। घुघली की ओर से एक ई-रिक्शा सवारियों को बैठाकर पुरैना की ओर जा रहा था।

अभी दोनों कफवा रामपुर मोड़ पर पहुंचे ही थे कि सड़क पर भारी संख्या में खड़े पुलिसकर्मियों को देखकर दोनों ने वाहन को मोड़ना चाहा और आपस में बाइक और ई-रिक्शा टकराकर पलट गए। गनीमत यह रही कि सड़क के किनारे घास थी। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर सभी को बचा लिया। कहीं से कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं है।  

Exit mobile version