Site icon Hindi Dynamite News

Lok Sabha Polls: मैनपुरी से सपा प्रत्याशी डिंपल यादव के साथ देखिये ये खास बातचीत

मैनपुरी लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी डिंपल यादव का प्रचार अभियान लगातार जारी है। चुनावी अभियान के बीच डिंपल यादव ने डाइनामाइट न्यूज़ के साथ खास बातचीत की। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Lok Sabha Polls: मैनपुरी से सपा प्रत्याशी डिंपल यादव के साथ देखिये ये खास बातचीत

मैनपुरी: समाजवादी पार्टी की सांसद और लोकसभा चुनाव की प्रत्याशी डिंपल यादव का प्रचार अभियान मैनपुरी में जोर पकड़ता जा रहा है। डिंपल यहां लोगों के बीच जाकर फिर उनको विजयी बनाने की अपील कर रहीं हैं। उनकी चुनावी सभाओं में लोगों की भारी भीड़ भी देखी जा रही है।

मंगलवार को चुनाव अभियान के बाच डिंपल यादव के साथ डाइनामाइट न्यूज़ ने खास बीतचीत की। इस बातचीत में उन्होंने विपक्षी नेताओं समेत सरकार पर जमकर निशाना साधा। डिंपल यादव ने दावा किया कि इंडिया गठबंधन मजबूती के साथ चुनाव लड़ रहा है और उनको लोगों का भरपूर समर्थन मिल रहा है।

मंगलवार को चुनाव प्रचार के दौरान डिंपल यादव के साथ उनकी बेटी अदिति और भतीजा तेज प्रताप यादव भी नजर आये। 

डाइनामाइट न्यूज के साथ बातचीत में डिंपल यादव ने भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जबसे इंडिया गठबंधन बना है, तबसे भाजपा सबसे ज्यादा परेशान है। उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन बनने के बाद भाजपा गवर्नमेंट आफ इंडिया बोलने से भी हिचकिचा रही।

डिंपल यादव ने कहा कि भाजपा की सरकार जब सत्ता में आई, तब उन्होंने कहा था 15 लाख सभी के खाते में आएंगे। उसके बाद कहा था कि प्रतिवर्ष 2 करोड युवाओं को नौकरी मिलेगी, गैस सिलेंडर सस्ते और मुफ्त मिलेंगे। लेकिन ये सभी वादे हवा-हवाई हो गये। 

उन्होंने कहा कि आवारा पशुओं से जिस तरह से किसान परेशान है उनकी व्यवस्था की जाएगी लेकिन सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है। मुझे पूरा भरोसा है लोगों का प्यार समर्थन समाजवादी पार्टी को मिलेगा। 

भाजपा पर हमला करते हुए डिंपल यादव ने कहा कहीं ना कहीं शासन में खलबली मची हुई है इन लोगों का जनाधार घटता हुआ दिखाई दे रहा है। क्योंकि जनता खुश नहीं है, इनकी (भाजपा) करनी और कथनी में बहुत फर्क है। उनकी नीतियां लोगों को कहीं ना कहीं पछाड़ रही हैं। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार भाजपा द्वारा मैनपुरी लोकसभा पर उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्रीजयवीर सिंह को मैदान पर उतरने और इंस्टीट्यूशन का दुरुपयोग करने को लेकर डिंपल यादव ने कहा पार्टी पूरी मजबूती के साथ लड़ेगी इंस्टिट्यूशन का दुरुपयोग कन्नौज में भी किया गया था।

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के प्रचार को लेकर डिंपल यादव ने कहा कि मैनपुरी का जो क्षेत्र है वह पूरी समाजवादी विचारधारा की भूमि रही है, मैं समझता हूं जो विचारधारा यहां से निकली है वह पूरे प्रदेश में गई है। इसकी वजह से लोगों में समानता आई संपन्नता आई और लोगों ने विश्वास के साथ जिन बातों को लेकर भाजपा को चुना गया सभी बातों में वह नाकामयाब साबित हुई है, लोग त्रस्त हैं और परेशान हैं और इस बार समाजवादी पार्टी को लोगों का पूरा साथ और समर्थन मिलेगा।

Exit mobile version