Site icon Hindi Dynamite News

Bhai Dooj: मैनपुरी जेल में उमड़ी बहनों की भीड़, बंद भाईयों के साथ मनाया भैया-दूज

आज देशभर में भाई दूज का त्यौहार बडे़ ही धूम-धाम से मनाया जा रहा हैं। तो वही उत्तर प्रदेश के मैनपूरी से भी भाई दूज के त्यौहार पर अनौखी तस्वीरें देखने को मिल रही हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Bhai Dooj: मैनपुरी जेल में उमड़ी बहनों की भीड़, बंद भाईयों के साथ मनाया भैया-दूज

मैनपुरी: आज देशभर में भाई दूज का त्यौहार बडे़ ही धूम-धाम से मनाया जा रहा हैं। तो वही उत्तर प्रदेश के मैनपूरी से भी भाई दूज के त्यौहार पर अनौखी तस्वीरें देखने को मिल रही हैं। तस्वीरे मैनपुरी के जिला कारागार की हैं जंहा लाइन में लगी सभी महिलाए जेल में बंद अपने भाईयों को भाई दूज के त्यौहार के मौके पर टीका करने पहुंची हैं। 

डाइनामाइट न्यूज़ की टीम ने जिला कारागार पहुंकर शासन द्वारा भाई दूज के त्योहार पर जेल में बंद भाइयों से मिलने पहुंची बहनों से वहां की सुरक्षा व्यवस्था के बारे में बातचीत की और जाना प्रशासन द्वारा उनके लिए इस त्यौहार पर किस तरीके की व्यवस्थाएं की गई है। 

जेल में बंद भाई से मिलने पहुंची बहने

जेलर ने दी जानकारी 

जिला कारागार मैनपुरी के जेलर पवन त्रिवेदी ने बताया कारागार मंत्री द्वारा निर्देश दिया गया है जेल में बंद लोगों से जब उनकी बहाने मिलने आए तो उन्हें किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं होनी चाहिए। आज रविवार का दिन है रविवार के दिन आमतौर पर बंदियों से मिलने नहीं दिया जाता है लेकिन आज भाई-बहन के प्यार और स्नेह के पर्व भाई दूज के चलते आज मिलने की अनुमति दी जा रही है और वहीं पर टेंट लगाकर बैठने की व्यवस्थाएं और पानी आदि की व्यवस्था भी की गई है। 
 

Exit mobile version