Mainpuri News: पुलिस परीक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट

मैनपुरी में यूपी पुलिस परीक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 23 August 2024, 8:58 AM IST

मैनपुरी: जिले में यूपी पुलिस परीक्षा (Up Police Exam) को लेकर पुलिस प्रशासन की ओर से तैयारी पूरी कर ली गई है। वहीं परीक्षा केंद्रों पर पहुंचने वाले बच्चों को चेकिंग के बाद प्रवेश दिया जा रहा है। 10 बजे से यूपी पुलिस परीक्षा की पहली पारी की शुरुआत होगी। 

पुलिस प्रशासन के पुख्ता इंतजाम
यूपी पुलिस परीक्षा का पेपर लीक (Paper Leak) होने के बाद सरकार की ओर से पुनः परीक्षा कराई जाने के निर्देश दिये गये थे। इसलिये आज 23 अगस्त से यूपी पुलिस परीक्षा की शुरुआत होने जा रही है, जिसको लेकर पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। 

दो पाली में होगी परीक्षा
मैनपुरी जिले में 13 केंद्रों पर यूपी पुलिस की परीक्षा कराई जाएगी। पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से शुरू होगी और दूसरी पाली की परीक्षा 3 बजे से शुरू होगी, जिसमें लगभग 8000 बच्चे परीक्षा देंगे। 

मेटल डिटेक्टर से चेकिंग
बच्चों को परीक्षा केंद्रों में प्रवेश देने से पहले मेटल डिटेक्टर से उन्हें चेक किया जाएगा। साथी उनके बायोमेट्रिक आधार कार्ड (Biometric Aadhar Card) भी चेक की जाएंगे, जिससे की कोई भी मुन्ना भाई परीक्षा न दे सके।

 

Published : 
  • 23 August 2024, 8:58 AM IST