मैनपुरी: उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जनपद से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जनपद में युवक और युवती का शव पेड पर लटकता मिला। इस हादसे के बाद गांव में हड़कंप मच गया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक घटना मैनपुरी जनपद में कुसमरा चौकी क्षेत्र के समीपवर्ती गाँव त्रिलोकपुर का है। यहां युवक और युवती का शव पेड पर लटका देख गांव वालों की भीड़ जुट गई।
पुलिस के मुताबिक युवक युवती के प्रेमी युगल होने की चर्चा गांव में जोरों पर हैं। पुलिस द्वारा मामला प्रथम दृष्टया फांसी लगा कर आत्महत्या का बताया जा रहा है।