Site icon Hindi Dynamite News

किसान बिल को लेकर सोनिया गांधी का मोदी सरकार पर निशाना..कहीं ये बातें

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी। महात्मा गांधी-लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर सोनिया गांधी ने किसान बिल को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा है। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
किसान बिल को लेकर सोनिया गांधी का मोदी सरकार पर निशाना..कहीं ये बातें

नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी। महात्मा गांधी-लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर सोनिया गांधी ने किसान बिल को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा है। 

सोनिया गांधी का कहना है कि मोदी सरकार किसी से सलाह मशविरा किए बिना तीन काले कानून लेकर आई है और कांग्रेस किसानों के साथ इन कानूनों के खिलाफ संघर्ष करती रहेगी।

सोनिया गांधी ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो कह रही हैं कि आज देश के किसान और खेत मज़दूर कृषि विरोधी तीन काले कानूनों के खिलाफ सड़कों पर आंदोलन कर रहे हैं। अपना खून-पसीना देकर अनाज उगाने वाले अन्नदाता किसान को मोदी सरकार खून के आंसू रूला रही है।

Exit mobile version