Site icon Hindi Dynamite News

Maharjganj: एसपी प्रदीप गुप्ता की मुहिम लायी रंग, पुलिस चौपाल में डेढ़ दर्जन से अधिक मामलों का मौके पर ही निस्तारण

पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता की पहल पर थाना कोतवाली में आयोजित पुलिस चौपाल में कई मामलों का तत्काल मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। इस मौके पर एसपी ने जनता शिकायतों को सुना और उनका समाधान किया। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Maharjganj: एसपी प्रदीप गुप्ता की मुहिम लायी रंग, पुलिस चौपाल में डेढ़ दर्जन से अधिक मामलों का मौके पर ही निस्तारण

महराजगंजः पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता की अध्यक्षता में शुक्रवार को थाना कोतवाली पर पुलिस चौपाल का आयोजन किया गया। एसपी ने थाना क्षेत्र की जनता की पुलिस संबंधित प्रकरणों की सुनवाई की और पुलिस की बनी 10 टीम द्वारा मौके पर जाकर मामलों का तत्काल निस्तारण कराया गया। शुक्रवार को कुल सामने आये 22 में से 19 मामलों को तत्काल हल कर दिया गया। 

Caption

इस मौके पर कुछ पति-पत्नी विवाद, कुछ अभियोग पंजीकरण संबंधित समस्या और कुछ जमीनी विवाद सम्बंधित प्रकरण थे, जिनका मौके पर ही निस्तारण करवाया गया। 

Caption

पुलिस चौपाल के दौरान क्षेत्राधिकारी सदर 01,क्षेत्राधिकारी फरेन्दा 03,थाना कोठीभार 01,थाना निचलौल 01 थाना फरेन्दा 01और महिला थाना सम्बन्धित 01 प्रकरण सहित कुल 22 प्रकरण सामने आये, जिनमें से 19 का मौके पर निष्तारण किया गया।  शेष जमीन सम्बन्धित प्रकरण को कल समाधान दिवस में रखा जायेगा।

Exit mobile version