Site icon Hindi Dynamite News

Maharashtra: महिला मित्र को कुचलने के नौकरशाह के बेटे की कोशिश की जांच एसआईटी करेगी

महाराष्ट्र के ठाणे शहर में महिला मित्र को कुचलने की वरिष्ठ नौकरशाह के बेटे की कथित कोशिश की जांच के लिये एक विशेष जांच दल का गठन किया गया है । पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Maharashtra: महिला मित्र को कुचलने के नौकरशाह के बेटे की कोशिश की जांच एसआईटी करेगी

ठाणे: महाराष्ट्र के ठाणे शहर में महिला मित्र को कुचलने की वरिष्ठ नौकरशाह के बेटे की कथित कोशिश की जांच के लिये एक विशेष जांच दल का गठन किया गया है । 

पुलिस अधिकारी ने बताया कि कुचले जाने की इस कोशिश में युवती घायल हो गयी है और उपचाराधीन है ।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार ठाणे के पुलिस आयुक्त जयजीत सिंह ने बताया कि आरोपी अश्वजोत गायकवाड़ तथा दो अन्य के खिलाफ भादंसं की धारा 323 (जानबूझकर चोट पहुंचाना), एवं 279 (लापरवाही से वाहन चलाने) समेत विभिन्न संबंधित प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है ।

पुलिस के अनुसार घोड़बंदर मार्ग पर एक होटल के निकट 11 दिसंबर को प्रात: साढ़े चार बजे यह घटना हुयी थी, जब 26 वर्षीय महिला गायकवाड़ से मिलने गयी थी।

पुलिस के मुताबिक दोनों के बीच कहासुनी हो गयी तथा महिला कार में से अपना सामान लेकर जाने लगी, इसी बीच गाड़ी चला रहे व्यक्ति ने उसे कुचलने की कोशिश की, जिससे वह गिर गयी और गंभीर रूप से घायल हो गयी।

पुलिस का कहना है कि बाद में महिला ने इस घटना के बारे में सोशल मीडिया पर कई पोस्ट किये।

पुलिस आयुक्त ने कहा,‘‘ सघन जांच के लिए पुलिस जोन पांच के पुलिस उपायुक्त अमर सिंह जाधव के नेतृत्व में एक एसआईटी गठित की गयी है और वह मामले के सभी कोणों का जांच कर रही है।’’

उन्होंने बताया कि गवाहों के बयान दर्ज किये जा रहे हैं तथा फोरेंसिक सबूत इकट्ठा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जांच के दौरान और तथ्यों के सामने आने पर कानून की और धाराएं लगायी जाएंगी।

Exit mobile version