Site icon Hindi Dynamite News

Maharashtra Political Crisis: महाराष्ट्र के CM उद्धव ठाकरे फेसबुक पर आये LIVE, कहा- इस्तीफा देने को तैयार, लेकिन MLA सामने आएं

महाराष्ट्र में राजनीति संकट के बीच सीएम उद्धव ठाकरे फेसबुक लाइव के जरिये जनता से बातचीत कर रहे हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Maharashtra Political Crisis: महाराष्ट्र के CM उद्धव ठाकरे फेसबुक पर आये LIVE, कहा- इस्तीफा देने को तैयार, लेकिन MLA सामने आएं

मुंबई: महाराष्ट्र में मची राजनीतिक उथल पुथल अब अपने नतीजों पर पहुंचती दिख रही है। शिवसेना के विधायकों के बागी होने के बाद से महा विकास अघाड़ी सरकार संकट में है। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे फेसबुक लाइव के जरिये जनता से बात कर रहे हैं। फेसबुक लाइव के बात वे शरद पवार से मुलाकात करेंगे। उद्धव ठाकरे ने कहा कि वह इस्तीफा देने को तैयार है, बशर्ते विधायक उनसे आकर मिलें और कहें। 

डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में जानिये उद्धव ठाकरे के संबोधन की खास बातें

1) ये बाला साहेब ठाकरे की शिव सेना है। हिंदुत्व और शिव सेना एक ही सिक्के के दो पहलु। शिव सेना हिंदुत्व के बिना नहीं हो सकती। जनता की मदद से मुझे सीएम बनाया गया। 

2) बाला साहब के हिंदुत्व को आगे लेकर जाना चाहता हूं। हमने 2014 का चुनाव हिंदुत्व के मुद्दे पर ही लड़ा था। शिव सैनिक मेरे साथ गद्दारी न करें। मेरे बाद कोई शिव सैनिक सीएम बने तो मुझे खुशी होगी।

3) मुझे कुर्सी पर बैठने की कोई इच्छा नहीं है। यदि ये विधायक मुझे नहीं चाहते हैं तो मैं इस्तीफा देने को तैयार हूं। 

4) आज मैं अपना इस्तीफा तैयार रखता हूं। विधायक मुझसे बोलते तो मैं इस्तीफा दे देता। 

5) मैं शिवसेना का अध्यक्ष पद छोड़ने के लिये भी तैयार हूं। लेकिन वे सामने आये और बोलें।

6) हमारी सरकार ने कोरोना संकट का डटकर सामना किया। मैनें अस्पताल में भर्ती रहकर भी काम किया। 
 

Exit mobile version