Site icon Hindi Dynamite News

भीषण सड़क हादसा, गहरी खाई में गिरी यात्रियों से भरी बस, 13 लोगों की मौत, 25 घायल

महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में शनिवार को एक बस के खाई में गिर जाने से उसमें सवार कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई जबकि 25 लोग घायल हो गये। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
भीषण सड़क हादसा, गहरी खाई में गिरी यात्रियों से भरी बस, 13 लोगों की मौत, 25 घायल

मुंबई: महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में शनिवार को एक बस के खाई में गिर जाने से उसमें सवार कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई जबकि लगभग 25 लोग घायल हो गये हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है।

यह भीषण सड़क हादसा मुंबई-पुणे हाइवे पर हुआ। इस हाइवे पर बोरघाट में एक प्राइवेट बस खाई में गिर गई।

पुलिस ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि पुणे से मुंबई जा रही निजी बस पुराने मुंबई-पुणे राजमार्ग पर शिंग्रोवा मंदिर के पास खाई में गिर गई।

उन्होंने बताया कि बस में करीब 45 यात्री थे। घायलों को निकटवर्ती अस्पताल ले जाया जा रहा है।

रायगढ़ एसपी सोमनाथ घार्गे ने मीडियो को बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और बचाव अधिकारी मौके पर पहुंच गए। तत्काल ही बचाव का काम शुरू कर दिया गया।

Exit mobile version