Site icon Hindi Dynamite News

Maharashtra: एक व्यक्ति पर किशोरी से छेड़छाड़ का मामला दर्ज

महाराष्ट्र में रायगढ़ के पनवेल निवासी एक व्यक्ति के खिलाफ पुलिस ने 16-वर्षीय लड़की से कथित छेड़छाड़ के आरोप में मामला दर्ज किया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Maharashtra: एक व्यक्ति पर किशोरी से छेड़छाड़ का मामला दर्ज

ठाणे:  महाराष्ट्र में रायगढ़ के पनवेल निवासी एक व्यक्ति के खिलाफ पुलिस ने 16-वर्षीय लड़की से कथित छेड़छाड़ के आरोप में मामला दर्ज किया है। 

अधिकारी ने बताया कि विनीत नायर (34) के खिलाफ नौ और 10 जनवरी को हुई घटनाओं के लिए नवी मुंबई के खंडेश्वर पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया था।

यह भी पढ़ें: जानिए राहुल गांधी पर ठाणे अदालत ने क्यों लगाया जुर्माना

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीड़िता की मां द्वारा दर्ज शिकायत के अनुसार, आरोपी किशोरी को पनवेल में एक एकांत जगह पर ले गया और उसके (किशोरी के) साथ छेड़छाड़ किया।

यह भी पढ़ें: ठाणे में कंटेनर पलटने से लगी आग, एक की मौत,जानिए पूरा मामला

आरोपी पर भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 363 (अपहरण) और 354 (महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने के इरादे से उस पर हमला या आपराधिक बल प्रयोग) तथा यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Exit mobile version