Site icon Hindi Dynamite News

Maharashtra : अहमदनगर में बस ने ट्रैक्टर और कार को मारी टक्कर , छह लोगों की मौत

महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले में मंगलवार देर रात राज्य परिवहन की एक बस ने एक ट्रैक्टर और एक कार को टक्कर मार दी, जिससे छह लोगों की मौत हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Maharashtra : अहमदनगर में बस ने ट्रैक्टर और कार को मारी टक्कर , छह लोगों की मौत

अहमदनगर: महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले में मंगलवार देर रात राज्य परिवहन की एक बस ने एक ट्रैक्टर और एक कार को टक्कर मार दी, जिससे छह लोगों की मौत हो गई।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दुर्घटना देर रात करीब ढाई बजे पारनेर तहसील में अहमदनगर-कल्याण रोड पर धवलीपुरी फाटा के पास हुई।

यह भी पढ़ें: नवी मुंबई में निवेश के नाम पर व्यक्ति से 24 लाख की धोखाधड़ी

उन्होंने बताया कि गन्ना ले जा रहा एक ट्रैक्टर पलट गया था और उससे गन्ने उतारने के लिए दूसरा ट्रैक्टर लाया गया।

पारनेर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि एक कार का ड्राइवर भी वाहन रोक कर सामान उतारने के काम में लोगों की मदद कर रहा था।

यह भी पढ़ें: कारखाने में आग लगने से दो लोगों की दम घुटने से मौत

अधिकारी ने कहा, ‘‘इसी दौरान जैसे ही ट्रैक्टर सड़क पर मुड़ा, वहां विपरीत दिशा से आ रही राज्य परिवहन की एक बस ने ट्रैक्टर और कार को टक्कर मार दी। हादसे में कुछ मजदूरों सहित छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।’’

उन्होंने कहा कि घटना की जांच की जा रही है।

Exit mobile version