महराजगंज के CMO का हुआ तबादला, डाइनामाइट न्यूज़ ने पहले ही बता दिया था गिरेगा विकेट

महराजगंज जिले में ख़बर मतलब डाइनामाइट न्यूज़। कुछ दिन पहले ही डाइनामाइट न्यूज़ ने इस बात का ऐलान कर दिया था कि जिले के स्वास्थ्य महकमे में एक बड़ा विकेट गिरने जा रहा है और आज इस बात पर मुहर लग गयी। पूरी ख़बर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 1 July 2022, 10:07 AM IST

महराजगंज: डॉक्टर नीना वर्मा अब महराजगंज जिले की नयी CMO होंगी, इससे पहले ये सिद्दार्थनगर में CMS थीं। 

अब तक जिले में तैनात रहे CMO अशोक श्रीवास्तव को JD अयोध्या बनाकर भेजा गया है।

Published : 
  • 1 July 2022, 10:07 AM IST