Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज: सड़क निर्माण में अनियमितताओं को लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश, जबरदस्त प्रर्दशन, की ये मांग

महराजगंज में सड़क निर्माण में भारी अनियमितता को लेकर ग्रामीणों ने जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया है। इसके साथ ही सड़क निर्माण करा रहे ठेकेदार और अफसरों के खिलाफ नाराजगी जाहिर करते हुए जांच की मांग की है। डाइनामाइट न्यूज़ कू रिपोर्ट।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज: सड़क निर्माण में अनियमितताओं को लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश, जबरदस्त प्रर्दशन, की ये मांग

महराजगंज: जिले के पकड़ी खुटहाँ सड़क निर्माण में भारी अनियमितता को लेकर ग्रामीणों ने जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया है। सड़क निर्माण करा रहे ठेकेदार और अफसरों के खिलाफ नाराजगी जाहिर करते हुए जांच की मांग उठाई है। 

ग्रामीणों का कहना है कि रातों रात मानकों को ताख पर रख कर सड़क निर्माण कराया जा रहा है। सड़क निर्माण में लगा गिट्टी व ऊपरी लेयर हाथ लगाते ही उखड़ लग रहा है। 

ग्रामीणों का कहना है कि ठेकेदार और अफसरो की मिली भगत से खूब लूट मचाया जा रहा है। वहीं ग्रामीणों ने इसकी जाँच की मांग की है।

स्थानीय ग्रामीण पुर्नवासी प्रसाद, धर्मेन्द्र प्रताप सिंह, ओमप्रकाश पासवान, रामकेस्वर निषाद, पप्पू राय, रमेश प्रजापति, रामसुभग प्रजापति, विनोद यादव समेत कई लोगों ने नराजगी जाहिर करते हुए उच्च अधिकारियों से जांच करा कर धांधली में संलिप्त ठेकेदार के खिलाफ उचित कार्यवाही कि मांग की है।

Exit mobile version