Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंजः विद्यालय में मानक के विपरीत कार्य को लेकर ग्रामीण आक्रोशित

महराजगंज जनपद के नौतनवा क्षेत्र के विशुनपुरा स्थित राजकीय हाईस्कूल परिसर में मानक के विपरीत हो रहे कार्य को ग्रामीणों ने बंद करा दिया है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंजः विद्यालय में मानक के विपरीत कार्य को लेकर ग्रामीण आक्रोशित

नौतनवा (महराजगंज): महराजगंज जनपद के नौतनवा क्षेत्र के विशुनपुरा स्थित राजकीय हाईस्कूल परिसर में मानक के विपरीत हो रहे कार्य को ग्रामीणों ने बंद करा दिया है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार राजकीय हाईस्कूल में 26 लाख की लागत से शौचालय, वाटर कूलर समरसेबल का काम कराया जा रहा है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि निर्माण का ले आउट तैयार होने के बाद जो ईंट व बालू मंगाई गई है, वह घटिया किस्म की है।

विद्यालय के प्रधानाचार्य ने जिला विद्यालय निरीक्षक को यथास्थिति से अवगत कराया है। ग्रामीणों ने कहा कि अगर निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का उपयोग दोबारा किया गया तो इसकी शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल व डीएम, आयुक्त से की जाएगी। इस दौरान ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अमरनाथ यादव, महादेव, रामधनी भारती, रीता, सावित्री, मनोज रौनियार, सुरेश, बृजेश, जगदीश आदि मौजूद रहे। 

डीआईओएस का बयान
इस संबंध में जिला विद्यालय निरीक्षक प्रदीप कुमार शर्मा ने बताया कि कार्यदायी संस्था के अभियंता को गुणवत्ता जांच के बाद ही काम शुरू कराने को कहा गया है। शौचालय में सरकारी मानकों व गुणवत्ता के आधार पर ही काम कराया जाएगा। अगर ठेकेदार मानक के विरूद्ध काम करता है तो विधिक कार्रवाई की जाएगी। 

Exit mobile version