 हिंदी
                            हिंदी
                             
                        उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आज पीसीएस के 2018 के अंतिम परिणाम जब घोषित किये गये तो उसके थोड़ी ही देर बाद जनपद के कोल्हुई क्षेत्र में खुशियों की लहर दौड़ने लगी। यहां से आत्रेय ने पीसीएस परीक्षा पास कर जिले का मान बढाया। पढिये, डाइनामाइट न्यूज की स्पेशल रिपोर्ट..
 
                                                            कोल्हुई (महराजगंज): उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आज पीसीएस 2018 की अंतिम परीक्षा का परिणाम घोषत करते ही कोल्हुई क्षेत्र में खुशियों की लहर दौड़ उठी। कम्हरिया बुजुर्ग के लोगों को आज जो खुशी मिली, वह उन्हें ताउम्र खुशी देती रहेगी। दरअसल यहीं के रहने वाले आत्रेय ने यूपी पीसीएस-2018 परीक्षा को उत्तीर्ण कर अपने साथ अपने पूरे क्षेत्र का नाम रोशन कर दिया है।
कोल्हुई थाना क्षेत्र के ग्राम सभा कम्हरिया बुजुर्ग निवासी विजय कुमार मिश्र के पुत्र आत्रेय मिश्र ने अपने पहले ही प्रयास में पीसीएस परीक्षा में सफलता प्रापत की है। उनकी इस सफलता से उनके घर-परिवार समेत पूरे क्षेत्र में हर्षोल्लास का माहौल है।
 
आत्रेय मिश्र की प्रारंभिक शिक्षा नौतनवा में पूरी हुई। इसके बाद वे इंटरमीडिएट की पढ़ाई के लिए लखनऊ चले गये। 12वीं पास करने के बाद विजय ने बीटेक किया और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में जुट गये। बुलंद हौसलों और कड़ी मेहनत के हल पर उन्होंने यूपी पीसीएस परीक्षा को पास करने में सफलता पायी।
सबसे बड़ी बात यह है कि आत्रेय ने अपने पहले ही प्रयास में पीसीएस में सफतला प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा दिया है। विजय की सफलता पर पूरा महराजगंज जनपद गौरव कर रहा है। वह कई युवाओं की प्रेरणा बन गये हैं।
