महराजगंज: निचलौल क्षेत्र के गड़ौरा स्थित के डी एम पब्लिक स्कूल में छोटे-छोटे मासूम बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। वो जगह जिसे शिक्षा का मंदिर कहा जाता है, जहाँ बच्चे शिक्षा के जरिए अपना भविष्य बनाने आते हैं वहां उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। यहां बच्चों को पढ़ाने के बजाय स्कूल के अंदर का कचरा साफ कराया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: महराजगंज: पुरानी पेंशन बहाली को लेकर शिक्षकों ने किया जेल भरो आंदोलन
बच्चों तथा वहां उपस्थित दाई के कथनानुसार विद्यालय में होने वाले यूपी बोर्ड परीक्षा को लेकर बच्चों से साफ-सफाई कराई जा रही है। डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक पता चला है कि विद्यालय में अक्सर छोटे व मासूम बच्चों से आए दिन साफ-सफाई कराई जाती है।