Site icon Hindi Dynamite News

VIDEO: कूड़े के ढेर में दब रहा है बच्चों का बचपन, कलम की जगह हाथ में पकड़ाया जा रहा है कचरा

जहां सरकार शिक्षा को लेकर चौतरफा ढिंढोरा पीट रही है कि शिक्षा व्यवस्था को और बेहतर किया जा रहा है वहीं दूसरी तरफ गड़ौरा के एक प्राइवेट विद्यालय में बच्चों को शिक्षा देने के बजाय उनसे परिसर में कचरा साफ कराया जा रहा है। डाइनामाइट न्यूज़ की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
VIDEO: कूड़े के ढेर में दब रहा है बच्चों का बचपन, कलम की जगह हाथ में पकड़ाया जा रहा है कचरा

महराजगंज: निचलौल क्षेत्र के गड़ौरा स्थित के डी एम पब्लिक स्कूल में छोटे-छोटे मासूम बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। वो जगह जिसे  शिक्षा का मंदिर कहा जाता है, जहाँ बच्चे शिक्षा के जरिए अपना भविष्य बनाने आते हैं वहां उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। यहां बच्चों को पढ़ाने के बजाय स्कूल के अंदर का कचरा साफ कराया जा रहा है। 

यह भी पढ़ें: महराजगंज: पुरानी पेंशन बहाली को लेकर शिक्षकों ने किया जेल भरो आंदोलन

 

केडीएम पब्लिक स्कूल-इसी स्कूल में कराई जा रही है बच्चों से सफाई

बच्चों तथा वहां उपस्थित दाई के कथनानुसार विद्यालय में होने वाले यूपी बोर्ड परीक्षा को लेकर बच्चों से साफ-सफाई कराई जा रही है। डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक पता चला है कि विद्यालय में अक्सर छोटे व मासूम बच्चों से आए दिन साफ-सफाई कराई जाती है।

यह भी पढ़ें: महराजगंज: संतोषजनक मानदेय न मिलने से नाराज़ आंगनबाड़ी कर्मचारियों ने की अनिश्चितकालीन हड़ताल..
 

Exit mobile version