Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज: अमित शाह और सीएम योगी का दौरा कल सुबह, एसपी रोहित सिंह सजवान के नेतृत्व में सुरक्षा के तगड़े इंतजाम

लोकसभा चुनाव से ठीक पहले शुक्रवार को सुबह सवेरे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ जिले में होंगे। इस वीआईपी कार्यक्रम को लेकर युवा पुलिस कप्तान रोहित सिंह सजवान ने पूरी तरह से कमर कस रखी है और कार्यक्रम स्थल पर ही डेरा डाल रखा है ताकि बिना किसी व्यवधान के यह कार्यक्रम सम्पन्न हो सके। डाइनामाइट न्यूज़ एक्सक्लूसिव..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज: अमित शाह और सीएम योगी का दौरा कल सुबह, एसपी रोहित सिंह सजवान के नेतृत्व में सुरक्षा के तगड़े इंतजाम

महराजगंज: शुक्रवार को दिन में 11 बजे पुलिस लाइन के ग्राउंड के पास भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचेंगे। इस वीआईपी दौरे को लेकर जिले के युवा पुलिस कप्तान रोहित सिंह सजवान लगातार सुरक्षा व्यवस्था को अंतिम रुप देने में लगे हैं ताकि कार्यक्रम में किसी तरह का कोई व्यवधान न उत्पन्न हो सके।

 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक पार्किंग से लेकर मंच तक कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की जा रही है।

यह भी पढ़ें: अमित शाह और योगी के दौरे को लेकर महराजगंज में हड़कंप, एडीजी दावा शेरपा पहुंचे कार्यक्रम स्थल

 

कल ही यहांं एडीजी दावा शेरपा पहुंचे थे। आज फिर एसपी मौके पर पहुंचे। उन्होंने डाइनामाइट न्यूज़ से बातचीत में कहा कि प्रशासन यहां पर दो हेलीपैड बनवा रहा है। 

यह भी पढ़ें: गोरखपुर ज़ोन के एडीजी दावा शेरपा का एक्सक्लूसिव इंटरव्यू डाइनामाइट न्यूज़ पर..

 

उधर भाजपा सांसद पंकज चौधरी भी कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे और पार्टी की ओर से हो रही तैयारियों को देखा। 

यह भी पढ़ें: यूपी बजट 2019: योगी सरकार के बजट को सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बताया जनता के साथ धोखा

कहीं बारिश से मजा न हो जाये किरकिरा

वहीं पर आज हल्की बूंदा-बांदी को देखते हुए भाजपा के कई कार्यकर्ताओं ने ईश्वर से प्रार्थना की कि कार्यक्रम बिना-बारिश के सम्पन्न हो जाये। अगर कहीं इन्द्र देवता नाराज हुए तो सब मेहनत पर पानी फिर जायेगा। प्रशासन बारिश के मद्देनजर अपनी तैयारियों को अंतिम रुप दे रहा है।

Exit mobile version