महराजगंज: फरेंदा में अनियंत्रित रोडवेज बस डिवाइडर पर चढ़ी, जानिये पूरा अपडेट

महराजगंज जनपद के फरेंदा थाना क्षेत्र के फरेंदा नौतनवा मार्ग पर सोनौली से आ रही रोडवेज की काशी डिपो की बस निराला नगर फरेंदा पेट्रोल पंप के पास अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गई। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 13 October 2024, 7:52 PM IST

फरेंदा (महराजगंज): फरेंदा थाना क्षेत्र के फरेंदा नौतनवा मार्ग पर बीती रात लगभग 10:00 बजे सोनौली से आ रही रोडवेज की काशी डिपो की बस निराला नगर फरेंदा पेट्रोल पंप के पास अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गई। जिससे बस में सवार चार लोग बुरी तरह घायल हो गए बाकी को हल्की चोटें आई हैं।

जानें पूरा मामला 
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार सोनौली से काशी डिपो की रोडवेज गोरखपुर की तरफ जा रही थी। अभी वह फरेंदा के निराला नगर पेट्रोल पंप के पास पहुंची ही थी कि अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गई। जिससे बस में सवार धनंजय पुत्र सहतु उम्र 60 वर्ष, राजा राम पुत्र तीरथ उम्र 56 वर्ष ग्राम फरेंदा सर्वजीत थाना पुरंदरपुर, संजय गुप्ता पुत्र खूबलाल उम्र 35 वर्ष वार्ड नंबर 8 व किसमति पत्नी चतुर्भुजी उम्र 44 वर्ष जंगल शाहपुर थाना पुरंदरपुर गम्भीर रूप से घायल हो गये।

गंभीर रूप से घायल

बाकि सवारियों को हल्की चोट आयी है। स्थानीय लोगों ने चारों घायलो को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फरेंदा पहुंचाया। जहां पर प्राथमिक इलाज के बाद धनंजय पुत्र सहतु व संजय गुप्ता पुत्र खूब लाल को गंभीर हालत देखते हुए मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया गया। शेष यात्रियों को दवा देकर छोड़ दिया गया।

प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया कि ड्राइवर को नींद आ रही थी इस वजह से गाड़ी डिवाइडर के ऊपर चढ़ी गनीमत रहा की कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।

Published : 
  • 13 October 2024, 7:52 PM IST