Site icon Hindi Dynamite News

VIDEO: महराजगंज के भरे चौराहे में युवक पर धारदार हथियारों से ऐसा हमला.. सहम उठी जनता

पुलिस की उदासीनता के चलते जिले में गुंडों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। एक युवक पर सरेआम जिस तरह हथियारों से हमला किया गया, उसने पुलिस के सुरक्षा दावों की पोल खोल दी है। पढिये, खास खबर..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
VIDEO: महराजगंज के भरे चौराहे में युवक पर धारदार हथियारों से ऐसा हमला.. सहम उठी जनता

महराजगंज: कोल्हुई थाना क्षेत्र के अन्तर्गत जिगिनिहा चौराहे पर दो दबंगों ने एक युवक पर सरेआम धारदार हथियारों से हमला कर दिया। खुलआम हुई इस घटना ने पुलिस के सुरक्षा के दावों की पोल भी खोलकर रख दी है। बताया जाता है कि भूमि विवाद को लेकर यह हमला किया गया। हमले में लहूलुहान युवक को इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

घटना के समय मौके पर मौजूद ग्रामीणों हमला करने वाले बदमाशों में से एक हमलावर को पकड़ा और उसकी जमकर धुनाई कर डाली। ग्रामीणों ने पकड़े गये हमलवार को पीटने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया।

जानकारी के मुताबिक सरेआम चौराहे पर बदमाशों द्वारा हमला किया जाने पर वहां रोड पर काफी भीड़ इकट्ठा हो गई और आवागमन भी बाधित हो गया। हथियारों हमला होता देख कुछ सहम गये। 

जानकारी के मुताबिक पोखरभिटवा लोटन कोतवाली अन्तर्गत सिद्धार्थनगर निवासी अशोक, रामनैन और दूसरे पक्ष के श्रीचंद, हरिश्चंद में काफी पहले से जमीनी रंजिश चल रही थी। जिसमें पहले भी कई बार मारपीट हो चुकी है। 

जानकारी के अनुसार अशोक कोल्हुई थाना क्षेत्र अंतर्गत जिगिनिहा चौराहे  की तरफ बाइक से आ रहे थे। उनका पीछा करते आए श्रीचंद व हरिश्चंद ने पहुंचते ही ताबड़तोड़ धारदार हथियारों से अशोक पर हमला कर दिया। जिससे अशोक लहूलुहान होकर गिर पड़ा। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने एक हमलावर को पकड़कर उसकी जमकर धुनाई की, जबकि एक फरार हो गया।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को एम्बुलेंस से लोटन सरकारी अस्पताल भेजा। जहां से डाक्टरों ने उसे जिला अस्पताल सिद्धार्थनगर रेफर कर दिया है। इस दौरान रोड पर भीड़ से भारी जाम लग गया था। काफी मशक्कत के बाद ही भीड़ को हटाया गया। पुलिस इस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।
 

Exit mobile version