महराजगंज: हाईवे बनाने में इंजीनियर और ठेकेदार जनता अपनी मनमानी पर उतर आए हैं। शनिवार रात में काम करने को और अतिक्रमण हटाने पर जोर दिया जा रहा था, लेकिन आज दोपहर में ही काम शुरू कर एक विशालकाय पेड़ को गिरा दिया गया। जिससे फरेंदा-महराजगंज रोड पर आधा घंटा आवागमन बाधित हो गया।
यह भी पढ़ें: महराजगंज: नेशनल हाइवे Vs बाई-पास, कुछ सुलगते सवाल..
पहले ये कहा गया था कि रात में अतिक्रमण हटाने का काम किया जाएगा, लेकिन अब ये काम दिन में ही शुरू हो चुका है। आज के अवसत से लगभग 100 मीटर अतिक्रमण हटाने का काम जिला मुख्यालय के आगे महराजगंज पेट्रोल पंप तक पहुंच चुका है।
कुछ दिनों पहले डाइनामाइट न्यूज़ ने एक खबर प्रकाशित किया था जिसमें हाईवे निर्माण कर रहें कर्मचारी रास्ते के किनारे के तार पर टूटा डाल छोड़ कर चले गए और वह अभी भी बड़ी दुर्घटना को दावत दी जा रही है। इंजीनियर और ठेकेदार नगर उजाड़ने के काम मे इतने मदमस्त हैं कि इन्हें किसी अनहोनी का कोई ख़्याल नहीं है।