Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज: पनियरा में नाबालिग बच्ची के साथ आरोपियों ने किया गलत काम, न्याय के लिए चक्का लगा रहे पीड़ित, जानें पूरा मामला

महराजगंज जनपद के पनियरा थाना अंतर्गत ग्रामसभा सतगुर में एक परिवार की नाबालिग बच्ची के साथ अनुचित कार्य किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज: पनियरा में नाबालिग बच्ची के साथ आरोपियों ने किया गलत काम, न्याय के लिए चक्का लगा रहे पीड़ित, जानें पूरा मामला

पनियरा (महराजगंज): जनपद के पनियरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्रामसभा सतगुर में एक परिवार 14 दिनों तक न्याय के लिए थाने से लेकर शासन तक के चक्कर लगा चुका है, बावजूद इसकी फरियाद पर अब तक कोई गंभीर नहीं दिखाई दिया।

पीड़ित परिवार के मुखिया ने डाइनामाइट न्यूज आफिस पर आकर अपनी आपबीती बताई। आपबीती बताते हुए परिजनों ने कहा कि मेरी नाबालिग बच्ची 16 जुलाई को गर्मी के कारण पेड़  के पास अकेली बैठी थी। काफी देर तक जब वह घर नहीं पहुंची तो खोजबीन की गई लेकिन उसका पता नहीं चला। 19 जुलाई को वह बदहवास हालत में घर आकर अपनी मां से लिपटकर रोने लगी।

पूछने पर बच्ची ने सारी घटना बताई। नाबालिग बच्ची ने संवाददाता को बताया कि मैं आम के पेड़ के नीचे बैठी थी कि तभी अनिल व अनिरूद्ध मेरे पास आए और कोल्डड्रिंक पिलाने के बहाने मुझे गाडी पर बिठा लिए। कुछ दूरी पर कोल्डड्रिंक पीने के बाद मेरी बेहोशी की हालत होने लगी जब होश आया तो एक कमरे में बंद पाया। दोनों ने मेरे साथ गलत काम किया। घर के सदस्य युवकों की बुआ व लड़कों के पिता ने मुझे मारा पीटकर घर से भगा दिया। किसी तरह मछली गांव से पैदल अपने घर पहुंची।

माता, पिता को बताने के बाद चौकी मुजुरी पर इसकी जानकारी दी। सुनवाई न होने पर थाना पनियरा एसएचओ को इसकी जानकारी दी। एसपी, सीओ, महिला आयोग व डीएम को उनके नंबर पर प्रार्थना पत्र की कापी व्हाटसअप भी की गई। आज 14 दिनों बाद भी मुझे न्याय नहीं मिल सका है। 

Exit mobile version