महराजगंज: पत्रकार को जान से मारने और देख लेने की धमकी, भीड़ जुटी तो पीठ दिखाकर भागे आरोपी, जानिये पूरा मामला

उत्तर प्रदेश के महराजगंज जनपद में एक पत्रकार को कुछ दबंगो द्वारा देख लेने की धमकी देने का गंभीर मामला सामने आया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 19 September 2022, 6:25 PM IST

फरेंदा (महराजगंज): फरेंदा कस्बे में पत्रकार राहुल पांडेय को बीती रात दो लोगों द्वारा देख लेने और जान से मारने की धमकी दी गई। सड़क छाप छिछोरे टाइप आरोपियों ने पत्रकार राहुल पांडेय की बाइक के आगे चार पहिया वाहन लगाया और उनका रास्ता रोककर धमकी दी है। भीड़ जुटने पर आरोपी मौके से भाग निकले।

पत्रकार राहुल पांडेय ने फरेंदा कोतवाली थाने में इस मामले को लेकर सुनील पाण्डेय निवासी कम्हरिया खुर्द और राहुल प्रताप सिंह, निवासी वार्ड नंबर-6 के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने इस तहरीर के आधार पर बीच सड़क पर खुलेआम दबंगई करने वाले आरोपियों की तलाश और सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

पुलिस को दी गई अपनी तहरीर में राहुल पांडेय ने लिखा है कि रविवार की रात को वे फरेंदा कस्बे के अंबेडकर कस्बे बाइक से अपने घर जा रहे थे। बाइपास ओवरब्रिज के नीचे पहुंचने पर चार पहिया वाहन में सवार उक्त दो आरोपियों ने उनकी बाइक के सामने फिल्मी स्टाइल में अपनी चार पहिया गाड़ी खड़ी कर दी और उनको जबरन रुकवा लिया। आरोपियों ने भद्दी गालियां देते हुए राहुल को जान से मारने की भी धमकी दी। ये सब देख मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। भीड़ बढ़ती देख चार पहिया सवार मौके से पीठ दिखाकर भाग निकले।

Published : 
  • 19 September 2022, 6:25 PM IST