Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज: टूटकर गिरा हाईवोल्टेज तार से युवक झुलसा, गंभीर हालत में गोरखपुर रेफर

महराजगंज की जर्जर तारों की खबरों को डाइनामाइट न्‍यूज़ द्वारा लगातार प्रमुखता से प्रकाशित करने के बाद भी बिजली विभाग की ओर से कार्रवाई नहीं की गई थी। आज जिले के घुघली क्षेत्र के एक गांव में युवक एक टूटे तार की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गया।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज: टूटकर गिरा हाईवोल्टेज तार से युवक झुलसा, गंभीर हालत में गोरखपुर रेफर

घुघली (महराजगंज): जिले के घुघली ब्लॉक के पकड़ी बिशनपुर गांव  के टोला बेलहिया में 11  हजार  वोल्टेज  बिजली का तार टूटकर गिर गया था। टूटे तार से एक युवक की झुलस कर गंभीर घायल हो गया है। 100 नंबर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली।

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार हाईटेंशन लाइन का तार बीच में से टूट कर गिरा हुआ था। जिसकी चपेट में आने से गांव के ही जकिउल्लाह उम्र 18 वर्ष का हाथ-पैर और सीने का हिस्सा झुलस गया। आनन-फानन में परिवार के लोग जिला अस्पताल ले गए जहां से डॉक्‍टरों ने उसे बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया है। जहां उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है।

वहीं पकड़ी बिशुनपुर टोला बेलहिया निवासी सलमान, अख्तर, अजहद, मजीद, मेराज आदि ने तार को हटवाने की मांग की है।

Exit mobile version