Site icon Hindi Dynamite News

Maharajganj: स्कूल खोलने की अनुमति का गलत फायदा उठा रहे कुछ मानकविहीन विद्यालय, एडी बेसिक के आदेशों की उड़ रही धज्जियां

उत्तर प्रदेश के महराजगंज में धड़ल्ले से चल रहे मानकविहीन विद्यालय की जांच के लिए एडी बेसिक के आदेशों की धज्जियां उड़ती नजर आ रही है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Maharajganj: स्कूल खोलने की अनुमति का गलत फायदा उठा रहे कुछ मानकविहीन विद्यालय, एडी बेसिक के आदेशों की उड़ रही धज्जियां

महराजगंजः कोरोना लहर के बाद कुछ जगहों पर सरकार द्वारा स्कूलों को खोलने की अनुमति दे दी गई है। इसका कुछ मानकविहीन विद्यालयों द्वारा गलत फायदा उठाया जा रहा है। 

ताजा मामला सदर ब्लॉक के सरडीहा का सामने आया है। यहां मानकविहीन के बावजूद भी मान्यता मिल तो गया लेकिन छात्रों के लिए सुविधाएं नदारद है। जब इस बारे में लोगों द्वारा शिकायत की गई तो उनका ही मजाक बना दिया गया।

एक शिकायतकर्ता ने बताया कि कई बार छात्रों के हित को देखते हुए शिकायत किया गया लेकिन हर बार विभागीय लोग मजाक बना देते हैं। शिकायतकर्ता सादिक़ अली ने बताया कि सहायक शिक्षा निदेशक को लिखने के बाद एडी शिक्षा ने बीएसए को जांच के लिए तो दे दिया लेकिन जिले के दफ्तर में जाने के बाद विद्यालय संचालक के दबाव में मेरा मजाक बनाया जाता है।

Exit mobile version