Maharajganj: कोल्हुई थाने के सब-इंस्पेक्टर शहनवाज सम्मानित, परीक्षा में रहे अव्वल

महराजगंज जनपद के कोल्हुई थाने के उपनिरीक्षक को उपमहानिरीक्षक गोरखपुर परिक्षेत्र द्वारा सम्मानित किया गया है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 22 October 2024, 8:54 PM IST

कोल्हुई: गोरखपुर जोन की 67वीं अंतर्जनपदीय वैज्ञानिक अनुसंधान एवं पुलिस फोटोग्राफी प्रतियोगिता 17 से 19 अक्टूबर तक आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में नौ जिलों की टीमों ने भाग किया। कोल्हुई थाने से शहनवाज अहमद उपनिरीक्षक ने भी इस प्रतियोगिता में हिस्सेदारी निभाई थी। 

इसमें रहे शहनवाज अव्वल

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार प्रतियोगिता में कोल्हुई थाने पर तैनात उपनिरीक्षक शहनवाज ने विधि विज्ञान की लिखित परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया।

यही नहीं अंगुली चिंह प्रयोगात्मक प्रतियोगिता में इन्होंने दूसरा स्थान अर्जित किया। गोरखपुर एसपी सिटी अभिनव त्यागी द्वारा इन्हें इस उपलब्धि पर प्रशस्ति पत्र व उपहार देकर सम्मानित किया। 

पुलिस महानिरीक्षक ने दिया सम्मान 

इस प्रतियोगिता के समापन पर गोरखपुर जोन के पुलिस महानिरीक्षक द्वारा भी इन्हें सम्मानित कर आगामी अंतर जोनल प्रतियोगिता के लिए आमंत्रित किया गया। इस उपलब्धि पर कोल्हुई थाने के प्रभारी निरीक्षक समेत अन्य साथियों ने इन्हें बधाईयां दी। 

अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं। 
https://www.yuvadynamite.com/

Published : 
  • 22 October 2024, 8:54 PM IST