Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज: नौतनवा में सपाईयों का हल्ला बोल, फर्जी एनकाउंटर व भ्रष्टाचार समेत रहे प्रमुख मुद्दे

महराजगंज जनपद में समाजवादी पार्टी ने प्रदेश में कथित फर्जी एनकाउंटर समेत तमाम मुद्दों को लेकर मंगलवार को नौतनवा में विरोध प्रदर्शन किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज पर पूरी ख़बर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज: नौतनवा में सपाईयों का हल्ला बोल, फर्जी एनकाउंटर व भ्रष्टाचार समेत रहे प्रमुख मुद्दे

नौतनवा (महराजगंज): समाजवादी पार्टी ने प्रदेश में कथित फर्जी एनकाउंटर समेत तमाम मुद्दों को लेकर जिला अध्यक्ष विद्यासागर यादव तथा लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव बैजू यादव की अगुवाई में मंगलवार को नौतनवा में विरोध प्रदर्शन किया गया और राज्यपाल को संबोधित एक ज्ञापन एसडीएम को सौंपा है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार सपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने कई मुद्दों और विभिन्न मागों को लेकर प्रदर्शन किया। 

सपाइयों ने प्रदेश में कथित तौर पर हो रहे अन्याय, अत्याचार व भ्रष्टाचार के विरुद्ध, जाति-धर्म के आधार पर हो रहे फर्जी एनकाउंटर समेत जाति विशेष के अधिकारियों व कर्मचारियों की महत्वपूर्ण जगहों पर तैनाती के विरोध में प्रदर्शन किया।

दलित बेटी को आर्थिक सहायता

इसके साथ ही सपा कार्यकर्ताओं ने अयोध्या राम मंदिर में सफाई का काम करने वाली दलित बेटी के साथ अत्याचार करने वाले अराजतत्वों के विरूद्ध कठोरतम कार्यवाई करने व पीड़ित बेटी को 50 लाख रूपये की आर्थिक सहायता देने की मांग की है।

भ्रष्टाचार की जांच की मांग

इसके साथ ही बेतहाशा बिजली कटौती से निजात दिलाने, किसानों के फसलों को जंगली जानवरो से बचाने के लिए जंगल के किनारे तार लगाने, तहसील क्षेत्र को सुखाग्रस्त घोषित करने, नगर पंचायत सोनौली में व्यापक भ्रष्टाचार की जांच कराने को लेकर महराजगंज जिले के नौतनवा तहसील मुख्यालय नौतनवा गांधी चौक से चलकर उप जिलाधिकारी नौतनवा कार्यालय पर प्रदर्शन किया तथा उप जिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम राज्यपाल को सम्बोधित 12 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा।

सपा के ये नेता रहे मौजूद

इस अवसर पर लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव बैजू यादव, विधानसभा अध्यक्ष नौतनवा विक्रम यादव, जिला उपाध्यक्ष राजू दुबे, प्रणव गौतम, लल्ला यादव, जिला सचिव एवं जिला पंचायत सदस्य रामआशीष यादव, जिला महासचिव शमसुद्दीन अली, रामसिंह यादव, बन्ने, ब्लॉक अध्यक्ष, बबलू यादव,अमित यादव,भोला चौधरी, मंजूर अंसारी, इंद्रभान यादव, इस्तेखार अली, बाबूराम गौतम, रंजीत यादव, अमित जायसवाल, अनिल यादव साहित सहित सैकड़ों समाजवादी कार्यकर्ता एवं आम जनता शामिल रही।

Exit mobile version