महराजगंज: सपा नेता हाजी सैय्यद अरशद आल इंडिया उलेमा बोर्ड के जिलाध्यक्ष नियुक्त किए गए

सपा के वरिष्ठ नेता हाजी सैय्यद अरशद को आल इंडिया उलेमा बोर्ड महराजगंज से जिलाध्यक्ष बनाया गया है। डाइनामाइट न्यूज की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 23 December 2018, 4:23 PM IST
google-preferred

महराजगंज:  हाजी सैय्यद अरशद वरिष्ठ सपा के कद्दानर नेता को आल इंडिया उलेमा बोर्ड महराजगंज जनपद का जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया है, जिसकी घोषणा दिल्ली में शाही इमाम मौलाना निमाज अहमद कासमी, मौलाना नौशाद सिद्दीकी, अल्लामा नोेईम हसानी, कारी कमरे आलम और मौलाना जिअद्दीन सिद्दीकी प्रदेश अध्यक्ष ने की है।

यह भी पढ़ें: महराजगंज में पुलिस का बड़ा फर्जीवाड़ा, निर्दोष मुसलमान को हेरोइन के आरोप में भेजा जेल

अरशद को कारी तैय्यब, हाफिज निजाम, हाफिज रामदुल हुई, डा.मोहसिन पूर्व मंत्री, रामलाल यादव, अखिलेश सिंह, मुन्ना सिंह, शमसाद खां एडवोकेट, हमीदुल्लाह खां, निसार अहमद, तल्हा खान, मौलाना अल्ताफ, दयाल यादव, बृजेश शर्मा, गंगा यादव, विनोद गु्प्ता, विनोद तिवारी, पूर्व विधायक काजि रहे मौजूद।

No related posts found.