Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज की युवती के साथ नेपाल में दुष्कर्म, महराजगंज-गोरखपुर के 4 आरोपी समेत 6 गिरफ्तार

महराजगंज के एक युवती से नेपाल में दुष्कर्म और मारपीट का गंभीर मामला सामने आया है। महराजगंज, गोरखपुर और नेपाल के आधा दर्जन आरोपियों को पुलिस के हिरासत में ले लिया है। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:

महराजगंज: पड़ोसी देश नेपाल (Nepal) में भैरहवा के होटल (Hotel) में महराजगंज (Maharajganj) जिले की एक सोशल मीडिया इंफ्लूएंशर (Social Media Infuencer) युवती के साथ दुष्कर्म (Rape) और मारपीट का गंभीर मामला सामने आया है।

युवती की शिकायत पर नेपाल पुलिस (Nepal Police) ने इस मामले में चार भारतीयों (Indian) व दो नेपाली (Nepali) युवकों समेत छह आरोपियों के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा (Rape Case) किया है। आरोपियों को गिरफ्तार (Arrest) कर जेल (Jail) भेज दिया गया है।

आरोपियों में तीन युवक महराजगंज (Maharajganj) जिले के और एक गोरखपुर (Gorakhpur) व दो नेपाल के निवासी हैं।

डाइनामाइट न्यूज से बातचीत के दौरान नेपाल पुलिस ने बताया कि घटना बीते गुरुवार की है। महराजगंज जिले की युवती भैरहवा के एक होटल में पहुंची थी। वहां चार भारतीय युवको व दो नेपाली युवक मौजूद थे।

जानकारी के मुताबिक किसी बात को लेकर दोनों नेपाली युवकों ने युवती के साथ मारपीट की। होटल में मारपीट देख मैनेजर ने नेपाल पुलिस को फोन कर घटना की जानकारी दी। थोड़ी देर में पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस के आने पर युवती ने सभी छह आरोपियों पर उसके साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगाया।

इसके बाद पुलिस ने अभी छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पीड़ित युवती की तहरीर पर सभी छह युवकों के खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज कर जेल भेज दी।

रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही नेपाल पुलिस

नेपाल के भैरहवा पुलिस के मुताबिक इस मामले में अफरोज (36) शालू खान (27) व अतर रजा (31) महराजगंज जिले के निवासी हैं। चौथा आरोपित बदलू खान गोरखपुर जिले का रहने वाला है। इनके अलावा नेपाल के ओम सतिया गांव पालिका चार निवासी शाहरुख तेली (32) व अकबर खान (25) को गिरफ्तार कर जेल भेजने के बाद शनिवार को सात दिन के पुलिस रिमांड पर लेकर जांच पड़ताल की जा रही है। इसमें से एक आरोपित परतावल क्षेत्र का निवासी बताया जा रहा है।

बोले मनोहर श्रेष्ठ,  डीएसपी भैरहवा रूपंदेही, नेपाल

इस सम्बन्ध में डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता से बातचीत के दौरान रुपन्देही के डीएसपी बोले की भारतीय युवती के साथ दुष्कर्म के आरोप में आधा दर्जन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया है। सात दिन का पुलिस रिमांड लेकर पूछताछ की जा रही है।

Exit mobile version