Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज: थानेदार निचलौल ने की DM के आदेश की भी अनदेखी, तस्कर के खिलाफ नहीं किया मुकदमा दर्ज, जानिये कैसे कृषि विभाग के कर्मी को SP से करवाना पड़ा फोन

महराजगंज जनपद के थानेदारों में इन दिनों कुछ अलग ही तरह का माहौल दिख रहा है। अफसर और विभाग कभी-कभी कुछ ऐसा कर देते है कि ना चाहते हुए भी वे चर्चा में बन जाते है। डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट में पढ़िये एक ऐसे ही मामले के बारे में
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज: थानेदार निचलौल ने की DM के आदेश की भी अनदेखी, तस्कर के खिलाफ नहीं किया मुकदमा दर्ज, जानिये कैसे कृषि विभाग के कर्मी को SP से करवाना पड़ा फोन

महराजगंज: जनपद में बार्डर के करीब तस्करी से जुड़ा हुआ एक मामला चर्चा का विषय बना हुआ है। कुछ ही दिन पहले तस्करी के खिलाफ कृषि विभाग के अफसरों ने अपनी टीम बार्डर पर भेजी तभी वहां एक ट्रैक्टर ट्राली पर खाद तस्करी हो रही थी। विभागीय टीम ने तस्कर को पकड़ लिया और कागजी कार्यवाही पूरी कर पत्रावली DM के पास भेजी, जिस पर डीएम ने FIR दर्ज करने का आदेश दिया। 

कृषि विभाग के कर्मचारियों द्वारा निचलौल थानेदार को डीएम के आदेश की जानकारी देते हुए एफआईआर दर्ज करने को कहा गया लेकिन थानेदार ने इसे छोटा-मोटा मामला बताकर मुकदमा दर्ज करने से आनाकानी की।

इस दौरान कृषि विभाग के कर्मचारियों और थानेदार के बीच कुछ बहस भी हुई, इसके बाद कृषि विभाग के कर्मचारी ने SP को फोन कर थानेदार के क्रियाकलापों की जानकारी दी, तब सारा मामला एसपी के संज्ञान में आया और फिर कहीं जाकर मामले में तस्करों के खिलाफ 3/7 आवश्यक वस्तु अधिनियम का मुकदमा दर्ज किया।

इस मामले की चर्चा जिले में जोरों पर है।

Exit mobile version