Site icon Hindi Dynamite News

Maharajganj Road Accident: हादसे में मृत छात्राएं थी होनहार, देखिये क्या बोले पीड़ित परिजन और ग्रामीण

महराजगंज में भीषण सड़क हादसे के बाद डाइनामाइट न्यूज़ की टीम भी उन पीड़ित परिजनों और ग्रामीणों के बीच पहुंची, जिन्होंने अपने नौनिहालों को खो दिया और जो इस हादसे के बाद अस्पताल में भर्ती है। पढ़िये पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Maharajganj Road Accident: हादसे में मृत छात्राएं थी होनहार, देखिये क्या बोले पीड़ित परिजन और ग्रामीण

महराजगंज: देश में सड़क पर अकाल मौतों का सिलसिला लगातार जारी है। उत्तर प्रदेश के महराजगंज जनपद में मंगलवार की सुबह एक भीषण सड़क हादसे में तीन छात्राओं की अकाल मौत हो गई। इस हादसे में लगभग दर्जन भर छात्राएं घायल हैं, जिनका अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है।

सभी छात्राएं अपने घर से हंसी-खुशी बोर्ड परीक्षाएं देने के लिये निकलीं थीं लेकिन परीक्षा केंद्र पहुंचने से पहले ही हादसे का शिकार हो गई। रास्ते में गाड़ी का टायर फटने से ये हादसा हुआ। 

भीषण सड़क दुर्घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में चीख पुकार मची हुई है। तीन विलक्षण छात्राओं की मौत ने उनके स्कूल, गांव, जिला प्रशासन समेत पूरे जनपद में स्तब्ध कर दिया है। जिन घरों के चिराग बुझे, वहां मातम पसरा हुआ है और घायलों की हर कोई शीघ्र स्वस्थ होने की कामना कर रहा है।

डाइनामाइनट न्यूज़ की टीम भी उन पीड़ित परिजनों और ग्रामीणों के पास पहुंची, जिन्होंने अपने नौनिहालों को खो दिया और जो इस हादसे के बाद अस्पताल में भर्ती है। 

बरगदावा विशुनपुरथाना पुरंदरपुर निवासी होनहार प्रीति भी इस हादसे में काल कलवित हो गई।  

मृतक छात्रा प्रीति के पिता विनोद गहरे सदमे में जबिक प्रीति की मां का रो-रोकर बुरा हाल है। रोती बिलखती प्रीति की मां ने बड़ी मुश्किल मुंह खोला। देखिये क्या बोली डाइनामाइट न्यूज से बातचीत में। 

हादसे में मृतक गायत्री के रिश्तेदार ने बताया कि गायत्री पढ़ाई लिखाई में बहुत अच्छी थी। उन्होंने सवाल उठाया कि क्यों बोलेरो में इतनी बड़ी संख्या में छात्रों को क्यों ले जाया गया?

गांव के रोशन कुमार जयसवाल ने बताया कि इस घटना के लिये बोलेरो ड्राइवर और स्कूल प्रबंधन जिम्मेदार है?

जिलाधिकारी अनुनय झा और पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना ने इस घटना पर दुःखद व्यक्त करते हुए परिजनों से वार्ता कर हर संभव मदद का आश्वासन दिया। घायल छात्राओं के समुचित इलाज के लिए स्वास्थ्य विभाग को आदेश दिए गया है।

Exit mobile version