Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज: जल जीवन मिशन के परियोजनाओं की हुई समीक्षा, जन जागरूकता कार्य में लापरवाही

महराजगंज में जिलाधिकारी ने जल जीवन मिशन की समीक्षा में कार्यदाई संस्थाओं के पेंच कसे। जागरूकता अभियान में लापरवाही मामले में संस्था को तत्काल ब्लैक लिस्ट करने का आदेश जारी हो गया है। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी ख़बर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज: जल जीवन मिशन के परियोजनाओं की हुई समीक्षा, जन जागरूकता कार्य में लापरवाही

महराजगंज: जिलाधिकारी अनुनय झा द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार जल जीवन मिशन के तहत संचालित निर्माण परियोजनाओं की समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने बैठक में अधिशासी अभियंता जल निगम से संचालित परियोजनाओं की जानकारी ली।

अधिशासी अभियंता जल निगम ने बताया कि फेज–ll में जेएमसी की कुल 341 परियोजनाएं हैं, जिनके तहत 446 ग्राम पंचायतें आच्छादित हैं। इसी प्रकार फेज–lll में कोया की 205 परियोजनाएं हैं, जिनसे 345 ग्राम पंचायतें आच्छादित हैं, जबकि रिथविक की 174 परियोजनाएं हैं और उनसे 302 ग्राम पंचायतें आच्छादित हैं।

जिलाधिकारी ने तीनों कार्यदाई संस्थाओं से ट्यूब वेल, ओएचटी, पंप हाउस निर्माण सहित अन्य बिंदुओं पर हुई प्रगति की जानकारी लेते हुए निर्देशित किया कि तीनों संस्थाएं अपने सभी परियोजनाओं को सितंबर के अंत तक पूर्ण करें।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार जिलाधिकारी ने निर्माण कार्यों की प्रगति, हाइड्रो टेस्ट, और ओएचटी टेस्ट की रिपोर्ट नियमित तौर पर उनके और मुख्य विकास अधिकारी के सम्मुख प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। उन्होंने क्षतिग्रस्त सड़कों के अनुरक्षण और जलापूर्ति की स्थिति का सत्यापन जिलास्तरीय अधिकारियों की टीम से करवाने का निर्देश दिया।

जिलाधिकारी ने विद्युत संयोजन हेतु विद्युत विभाग को अगले माह के अंत तक आगणन रिपोर्ट बनाने का निर्देश दिया। उन्होंने जेएमसी को इसके लिए जरूरी भुगतान को ससमय करने  हेतु निर्देशित किया।

जिलाधिकारी ने जेएमसी और रिथविक को अपनी परियोजनाओं की गति को तेज करने का निर्देश देते हुए अधिशासी अभियंता जल निगम को कहा कि यदि परियोजना तय समयसीमा में पूर्ण नहीं होती है तो पेनल्टी की कार्यवाही सुनिश्चित करें। जल जीवन मिशन के संदर्भ में जनजागरुकता के कार्य में शिथिलता बरतने पर आनंद ग्रामोद्योग को ब्लैक लिस्ट करने हेतु आवश्यक कार्यवाही का निर्देश दिया।

जिलाधिकारी ने कहा कि जल जीवन मिशन एक बेहद ही अहम परियोजना है और यह शासन की शीर्ष प्राथमिकता में सम्मिलित हैं। इसलिए परियोजना के क्रियान्वयन में शिथिलता को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा और जवाबदेही तय करते हुए कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। जल निगम और संबंधित कार्यदायी संस्थाएं तेजी लाते हुए, निर्माणाधीन परियोजनाओं को पूर्ण करें।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन, एक्सईएन जल निगम आतिफ हुसैन, सहायक अभियंता जल निगम महेश चंद्र आजाद सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Exit mobile version