Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंजः दिनभर घूमकर रेकी, रात में बनाते थे टारगेट, पुलिस ने 5 को दबोचा

महराजगंज जनपद में एक टैंपों से 5 लोग दिनभर अलग-अलग स्थानों पर घूमकर सूने घर की तलाश कर रात को चोरी को अंजाम देकर आटो में सामान रखकर चंपत हो जाते थे। आज यह गैंग पुलिस के हत्थे चढ़ा है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंजः दिनभर घूमकर रेकी, रात में बनाते थे टारगेट, पुलिस ने 5 को दबोचा

सिंदुरिया (महराजगंज): (Maharajganj) अभी तक आपने बाइक और कार सवार चोर (Thief) और लुटेरों के गैंग (Gang) और उनकी वारदातों (Crimes) के बारे में सुना होगा, लेकिन जनपद महराजगंज पुलिस (Police) के हत्थे एक टैंपों वाले चोरों का गैंग हत्थे चढ़ा है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सुनने में अजीब होगा लेकिन हकीकत में यह चोर गैंग टैंपों में बैठकर घरों (Homes) की रेकी (Inspection) करते थे और साफ्ट टारगेट (Soft Target) पाकर वारदात को अंजाम देते थे। जनपद पुलिस की थाना सिंदुरिया और घुघली (Police Station Sindhuria and Ghughli) की पुलिस के साथ स्पेशल टीमों ने गैंग के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गये अभियुक्तों से पूछताछ कर पुलिस विधिक कार्यवाही कर रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त

अभियुक्त अरविन्द दुबे (उम्र करीब 55 वर्ष) निवासी रेहरा टोला महुलानी, थाना परसा मलिक, मुर्तजा हुसैन (उम्र करीब 62 वर्ष) निवासी धनेवा धनेई टोला सुकठिया, थाना कोतवाली सदर, दिलशाद (उम्र करीब 22 वर्ष) निवासी दुर्गजोत बन्जारा टोला, थाना बखीरा, जनपद संतकबीरनगर, मुशाहिद (उम्र करीब 30 वर्ष), निवासी दुर्गजोत बन्जारा टोला, थाना बखीरा, जनपद संतकबीर नगर, खुर्शीद (उम्र करीब 55 वर्ष), निवासी दुर्गजोत बन्जारा टोला, थाना बखीरा, जनपद संतकबीर नगर को ग्राम मोहनापुर टोला बगहिया मोड से गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से 01 टेम्पू (संख्या UP56AT3386), 03 मोबाइल फोन, 03 ज्वेलरी की वस्तुएं (विभिन्न धातु की), 27,010 रुपये नकद बरामद किया गया है। 

यह था वारदात का अंदाज

मुख्य रूप से मुर्तजा गिरोह बनाकर संगठित होकर अपराध करता है जिसमें मुर्तजा के द्वारा अरविन्द दुबे, दिलशाद मुशाहिद, खुर्शीद पुत्र कटारे को साथ लेकर रात्रि के समय में आटो से जनपद स्तर में विभिन्न ग्रामसभा में घूम फिरकर रेकी करते हैं। किसी भी खाली घर को पाकर घर से सामान चोरी कर आटो में सामान रखकर निकल जाते थे। अरविन्द दूबे उपरोक्त के पास आटो है जिसे चलाकर वह अपना जीविकोपार्जन दिन में करता था। रात्रि के समय गिरोह के साथ होकर अपनी आटो से रेकी का कार्य करता था।  दिलशाद, मुशाहिद, खुर्शीद उपरोक्त लकड़ी  काटने का काम जानते हैं। रात्रि के समय किसी भी सुनसान स्थान से कोई अच्छा पेड़ पाकर काट लेते थे और पुनः अरविन्द दूबे से सम्पर्क कर रात्रि में अंधेरे का फायदा उठाकर आटो से लेकर चले जाते थे।

सिंदूरिया और घुघली में हुई थी चोरी

ग्राम सभा बड़हरा मीर में 29 अगस्त को अज्ञात चोरों द्वारा तीन घरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। चोरों ने घरों से करीब 50 हजार का माल जिसमें नकदी, जेवर और मोबाइल फोन पार कर दिये थे। एक साथ एक रात में हुई तीन घरों में चोरी की वारदात से हड़कंप मच गया। पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा ने इस मामले के खुलासे के लिये पुलिस टीमों को लगा दिया। इसके चलते थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार वर्मा के नेतृत्व में जनपदीय सर्विलांस टीम, स्वाट टीम और एसओजी टीम के सहयोग से 5 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया और बड़ी मात्रा में चोरी का सामान बरामद किया गया है।  

क्राइम कुंडली 

घटना के संबंध में थाना सिन्दुरिया में मु0अ0सं0 251/24, धारा 331(4), 305(ए), BNS दर्ज किया गया था। गिरफ्तार अभियुक्तों में अभियुक्त मुर्तजा हुसैन पूर्व में गोकशी और एनडीपीएस समेत कई आपराधिक प्रकरणों में जेल में रह चुका है और कई प्रकरण न्यायालय में विचाराधीन हैं। यह गिरोह विभिन्न ग्रामसभाओं में चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था। अभियुक्तों के खिलाफ थाना घुघली में भी चोरी का मामला पंजीकृत किया गया है। अभियुक्तों ने घुघली के गोपाला गांव में बीती 11 अगस्त को घर में चोरी की थी।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक योगेश सिंह एसओजी प्रभारी, उपनिरीक्षक मनीष पटेल स्वाट टीम प्रभारी, उपनिरीक्षक श्री अजीत प्रताप सिंह प्रभारी सर्विलांस टीम, उपनिरीक्षक साकिर सिकन्दर अली थाना सिन्दुरिया, उपनिरीक्षक मनोज यादव थाना घुघली समेत 17  लोग शामिल रहे।

Exit mobile version