Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज: श्रम विभाग और बाल संरक्षण विभाग की ताबातोड़ छापेमारी, नाबालिक बच्चों से काम करा रहे व्यवसायी होटल बंद करके भागे, मचा हड़कंप

महराजगंज जिले में शुक्रवार को बाल संरक्षण विभाग और श्रम विभाग ने कई होटलो में ताबड़तोड़ छापेमारी की। डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज: श्रम विभाग और बाल संरक्षण विभाग की ताबातोड़ छापेमारी, नाबालिक बच्चों से काम करा रहे व्यवसायी होटल बंद करके भागे, मचा हड़कंप

महराजगंज: जिले में शुक्रवार को बाल संरक्षण विभाग और श्रम विभाग ने होटलों, दुकानों समेत कई जगहों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार, महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन उ.प्र. लखनऊ द्वारा चलाये जा रहे बालश्रम उन्मूलन अभियान के तहत शुक्रवार को महराजगंज पुलिस की एण्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग की टीम ने जिले में छापेमारी की।  

एण्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग, श्रम विभाग व बाल संरक्षण अधिकारी थाना एएचटीयू की संयुक्त टीम ने जिले के विभिन्न प्रतिष्ठान/दुकानों पर होटल ढाबे, प्रमुख बाजार, चौराहे, तिराहे इत्यादि पर छापेमारी की। 

इस दौरान कई होटल व्यवसायी, दुकानदारों ने अपनी दुकान बंद कर भाग गये।

इसके अंतर्गत भिन्न-भिन्न दुकानों के सेवायोजकों को बाल श्रम अधिनियम के बारे बताया गया एवं बालश्रम रोकथाम से संबंधित पंपलेटों को मार्केट, चौराहों, होटल, ढाबा, भीड़भाड़ जगहों पर चस्पा किए गए।

वहीं रनियां थाना क्षेत्र के विभिन्न प्रतिष्ठानों में सघन चेकिंग की गई तथा यह भी निर्देशित किया गया। जिसमे कहा गया कि अगर बालश्रम में लिप्त बालक प्रतिष्ठानों में पाये गये तो मालिकों के विरुद्ध श्रम विभाग के अधिकारियों द्वारा बड़ी कार्यवाही की जाएगी। 

Exit mobile version