महराजगंजः नगर पंचायत बृजमनगंज में रामकथा की खास बातें

नगर पंचायत बृजमनगंज के आमाकोट के समय माता के मंदिर पर आज सात दिनों के रामकथा, प्रवचन के उपरांत भव्य भंडारे का आयोजन हुआ। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 26 October 2024, 8:21 PM IST

बृजमनगंज (महराजगंज): नगर पंचायत बृजमनगंज के आमाकोट के सम्मय माता के मंदिर पर आज सात दिनों के रामकथा कथा, प्रवचन के उपरांत भव्य भंडारे का आयोजन हुआ जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु और नगरवासी शामिल हुए। भंडारे का रसास्वादन किये।

पुजारी समेत कई लोग रहे शामिल 
इस मौके पर पुजारी विजय मिश्र और ललित मोहन मिश्रा, रामू यादव तथा विशेष सहयोगी जेपी गौड़ के कुशल नेतृत्व में इस विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।

इसके अलावा क्षेत्र के राकेश जायसवाल, मनोज जायसवाल, रवि यादव, अनूप चौरसिया, चंद्रशेखर यादव, विनोद कुमार जायसवाल, सत्य प्रकाश दूबे, क्रांति मणि, हरिश्चंद्र सोनकर, उदयराज यादव, दिलीप गुप्ता, योगेन्द्र यादव सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Published : 
  • 26 October 2024, 8:21 PM IST