Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंजः फरेंदा पुलिस ने इनामी बदमाश को दबोचा, भेजा जेल

महराजगंज जनपद के फरेंदा थाना क्षेत्र में पुलिस ने रविवार को एक पचीस हजारी इनामी बदमाश को धानी ढाला के पास से दबोच लिया। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंजः फरेंदा पुलिस ने इनामी बदमाश को दबोचा, भेजा जेल

फरेंदा (महराजगंज): फरेंदा पुलिस ने विभिन्न मामलों में वांछित चल रहे इनामी बदमाश को रविवार को गिरफ्तार किया है। धानी ढाला के पास से इस इनामी अभियुक्त को दबोचकर जेल की सलाखों के पीछे भेजा गया है। 
जानें पूरा मामला 
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार अभियुक्त जिबरील अंसारी (40 वर्ष) पुत्र लियाकत अंसारी निवासी शिवपुर बाजार बुजुर्ग थाना कसया जनपद कुशीनगर को पुलिस ने रविवार की दोपहर को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने बताया कि इस अभियुक्त पर मुकदमा संख्या 295/19 धारा 307 आईपीसी व 3/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशुक्रूरता अधिनियम के तहत केस दर्ज था।

हत्या के प्रयास व गोकशी में लिप्त इस अपराधी की तलाश पुलिस को 4 वर्ष से अधिक समय से थी। पुलिस ने अपराधी पर 25 हजार रूपए का इनाम भी घोषित कर रखा था। रविवार को धानी ढाला कस्बा फरेंदा से गिरफ्तार इस अपराधी पर पुलिस ने विधिक कार्यवाही कर इसे जेल भेज दिया है। 

Exit mobile version