महराजगंजः 2 वांछित अभियुक्तों को पुलिस ने दबोचा, जेल की सलाखों के पीछे भेजा

महराजगंज सदर कोतवाली पुलिस ने दो वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। विधिक कार्यवाही कर उन्हें जेल भेजा गया है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 13 August 2024, 7:02 PM IST

महराजगंजः विभिन्न मामलों में वांछित चल रहे दो वारंटी अभियुक्तों को सदर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर उन्हें जेल की सलाखों के पीछे भेजा है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार अभियुक्त मोहम्मद शाहफहत पुत्र नाजीम अली निवासी बरगदही थाना भिटौली की गिरफ्तारी मंगलवार की दोपहर बस स्टैंड महराजगंज के पास की गई। इस पर पुलिस ने मुकदमा संख्या 391/24 धारा 75, 78, 351 (3) बीएनएस व 7/8 पोस्को एक्ट की कार्रवाई की गई।   

दूसरा अभियुक्त 

दूसरे अभियुक्त वारंटी लक्ष्मण पुत्र रामाज्ञा निवासी पिपरदेउरा थाना कोतवाली को गिरफ्तार किया गया है। इस अभियुक्त पर मुकदमा संख्या 3963/1999 धारा 323, 504 के तहत केस पंजीकृत था। इसकी गिरफ्तारी  मंगलवार की सुबह ग्राम पिपरदेउरा से पुलिस ने की।  

Published : 
  • 13 August 2024, 7:02 PM IST