महराजगंज: अवैध कनाडियन मटर और दाल के साथ एक तस्कर गिरफ्तार.. कई भागने में रहे सफल

भारत नेपाल सीमा से लगे क्षेत्रों में तस्करी का अवैध कारोबार लगातार भारी पैमाने पर जारी है। तस्करों द्वारा नेपाल से लाई जा रही कनेडियन मटर और दाल को पुलिस ने बरामद किया है साथ ही एक तस्कर को गिरफ्तार भी किया है। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट..

Updated : 6 October 2020, 10:47 AM IST
google-preferred

कोल्हुई(महराजगंज): कोल्हुई थाना क्षेत्र के जोगियाबारी के पास से ककरहवा घाट से लगातार कनाडियन मटर और दाल की तस्करी की जा रही है। अब पुलिस ने रविवार को साइकिल से तस्करी कर ले जा रहे कनाडियन मटर और दाल रविवार को बरामद किया गया है साथ ही एक तस्कर को गिरफ्तार भी किया। 

पुलिस ने एक तस्कर को किया गिरफ्तार, कई भागने में रहे सफल

मिली जानकारी के अनुसार जोगियाबारी के ककरहवा घाट पर गश्त के दौरान 6 साइकिल पर लदा 25 बोरी कनाडियन मटर और 6 बोरी दाल बरामद किया है। मौके से एक अभियुक्त दयाराम पुत्र भवनाथ ग्राम कूरहवा खुर्द थाना नौतनवा को गिरफ्तार किया है जबकि कई आरोपी भागने में सफल रहे।

उक्त बरामदगी में जोगियाबारी चौकी इंचार्ज रामजीत राम, कांस्टेबल आशीष यादव आदि शामिल रहे। बताया जा रहा है कि जोगियाबारी चौकी इंचार्ज रामजीत गश्त कर रहे थे, तभी उन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ लोग साइकिल से दाल और मटर की तस्करी कर ले रहे है। जैसे ही इस बात की भनक उन्हें लगी वैसे ही वो टीम के साथ मौके पर पहुंच गये। पुलिस वालों को देख तस्कर साइकिल छोड़ भागने लगे तभी एक तस्कर को पुलिस ने पीछा करके पकड़ लिया जबकि कई भागने में सफल रहे। गिरफ्तार तस्कर के पास से माल भी बरामद किया गया। पुलिस ने  3/11 कस्टम अधिनियम के तहत कार्यवाही कर कस्टम विभाग नौतनवा को सुपुर्द कर दिया गया।

Published : 
  • 6 October 2020, 10:47 AM IST

Related News

No related posts found.