महराजगंज: प्रकोष्ठ रेंज लक्ष्मीपुर के बगल में एक तेज रफ्तार ओवरलोडिंग पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे के बाद गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई लेकिन गाड़ी चालक बाल-बाल बच गया।
यह भी पढ़ें: हैलो.. मैं डा. अजय पाल शर्मा की गर्लफ्रैंड बोल रही हूं!
मिली जानकारी के अनुसार गाड़ी मंगलवार रात को लगभग 9 बजे समरधीरा चौराहे से राशन का सामान लेकर ठूठीबारी के लिए रवाना हुआ था लेकिन 10 किमी की दूरी तय करने के बाद लक्ष्मीपुर में तेज रफ्तार के कारण अनियंत्रित होकर पलट गया।
इस घटना के बाद चालक तो किसी तरह से अनहोनी दुर्घटना से सुरक्षित है परन्तु गाड़ी पूरे तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है।