महराजगंज: लोक सभा चुनाव से पहले भाजपा नेता पार्टी को मजबूत बनाने में जुट गये है। जिले में कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाने और संगठन को नई धार देने के लिये भाजपा के प्रदेश महामंत्री पंकज सिंह महराजगंज पहुंचकर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रहे हैं। इस बैठक में पार्टी के कई अन्य नेता और कार्यकर्ता भी शिरकत कर रहे हैं।
जिला मुख्यालय के एक निजी गेस्ट हाउस में हो रही कार्यकर्त्ता बैठक में प्रदेश महामंत्री जहां कार्यकर्ताओं में जोश का संचार करेंगे वहीं जिला स्तर पर संगठन को मजबूत बनाने पर भी चर्चा होगी।
बैठक में विधायक प्रेम सागर पटेल, बजरंग बहादुर सिंह, ज्ञानेन्द्र सिंह, जिलाध्यक्ष अरुण शुक्ला, महामंत्री परदेशी रविदास प्रमुख रुप से मौजूद हैं।

