Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंजः भिटौली में नवागत थानाध्यक्ष ने संभाली कमान, जानें अपराध पर लगाम कसने पर क्या रहेगी रणनीति

महराजगंज के भिटौली थानाध्यक्ष पंकज कुमार गुप्ता का तबादला सोहगीबरवा कर दिया गया है। इनके स्थान पर नवागत थानाध्यक्ष ने कार्यभार ग्रहण किया। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंजः भिटौली में नवागत थानाध्यक्ष ने संभाली कमान, जानें अपराध पर लगाम कसने पर क्या रहेगी रणनीति

महराजगंज: जनपद के भिटौली थानाध्यक्ष पंकज कुमार गुप्ता के सोहगीबरवा स्थानान्तरण के बाद नए थानेदार ने थाने की कमान संभाल ली है। नवागत थानाध्यक्ष दुर्गेश कुमार वैश्य ने कार्यभार ग्रहण करने के उपरांत थाना परिसर में एक प्रेसवार्ता आयोजित की।

प्रेसवार्ता के दौरान उन्होंने डाइनामाइट न्यूज संवाददाता से क्राइम पर लगाम लगाने की पूरी रणनीति साझा की। नवागत थानाध्यक्ष दुर्गेश कुमार वैश्य ने बताया कि शासन की मंशा के अनुरूप अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाना और जनता की समस्याओं का मौके पर जल्द समाधान करना हमारी शीर्ष प्राथमिकता रहेगी। उन्होंने जनता से सहयोग की अपील करते हुए सामाजिक सौहार्द बढ़ाने पर भी जोर दिया।

उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश रहेगी की आपसी सुलह समझौते से पारिवारिक विवादों को सुलझा लिया जाये। मनबढ़ लोगों पर हमारी नजर रहेगी। शिवरात्रि के पर्व पर भिटौली के विभिन्न मंदिरों में कड़ी चौकसी के प्रबंध किये गये हैं।

Exit mobile version