महराजगंजः इंडिपेंडेंट स्कूल्स अलायन्स समेत दो संघटनों के सचिव दशरथ गुप्ता व जीवेश मिश्रा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से मुलाकात की और उनको स्कूल संबंधी समस्याओं से अवगत कराया।
बीएसए ने प्रतिनिधिमंडल को बताया कि ठंड के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जिला बेसिक परिषद से मान्यता प्राप्त कक्षा 1 से 8 तक की समस्त विद्यालय शीतकालीन अवकाश में 14 जनवरी तक रहेंगे।
इस अवसर पर बिशप अकैडमी, ग्रीन माउंट, डिवाइन पब्लिक स्कूल, पैरमाउंट अकैडमी आदि स्कूल के प्रबंधक मौजूद रहे।

